EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शेरनी ने शेर को पटक-पटक कर मारा, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग


Viral Video: शेर को जंगल का बेखौफ बादशाह कहा जाता है. उसकी एक दहाड़ से जंगल के सारे जीव थर-थर कांप उठते हैं. लेकिन इस वीडियो ने साबित कर दिया कि जंगल का राजा भी शेरनी के सामने घुटने टेक देता है. वीडियो की शुरुआत में शेर बड़े ठाठ से एक सड़क किनारे गड्ढे में झांक रहा है, मानो जंगल का कोई राज तलाश रहा हो. लेकिन तभी सीन में ट्विस्ट आता है. शेरनी गुस्से में तूफान की तरह दाखिल होती है, और शेर को उलटे पांव भागते देख हर कोई हैरान रह जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को Nature is Amazing नाम के एक्स यूजर ने अपने पेज पर शेयर किया है. 3 जुलाई को वीडियो को अब तक 9.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है.

शेरनी ने शेर को पटक-पटक कर मारा

शेरनी का मूड इस वीडियो में कुछ ज्यादा ही खराब लग रहा है. वो गुस्से में दहाड़ती हुई शेर पर टूट पड़ती है. शेर, जो जंगल में अपनी बादशाहत का दंभ भरता है, शेरनी के रौद्र रूप के सामने पूरी तरह पस्त दिखता है. शेरनी उसे जमीन पर पटक देती है. शेर की हालत ऐसी हो जाती है कि वो भयभीत होकर दुम दबाए मैदान छोड़ देता है. सड़क पर चढ़कर मुंह लटकाए भागता शेर और पीछे गुस्से से लाल शेरनी, ये नजारा देखकर यूजर्स हंसी नहीं रोक पा रहे.

शेरनी के गुस्से का शिकार शेर, दुम दबाकर भागा

ये पूरा ड्रामा जंगल सफारी पर गए कुछ पर्यटकों के कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में शेरनी की तेजी, उसकी दहाड़, और शेर की बेबसी हर किसी को हैरान कर रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जंगल की आग की तरह फैल रहा है, और यूजर्स इसे देखकर मजे ले रहे हैं. कोई शेरनी की ताकत की तारीफ कर रहा है, तो कोई शेर की इस हालत पर मीम्स बना रहा है.

इंटरनेट पर छाया शेरनी का जलवा

वीडियो न सिर्फ रोमांचक है, बल्कि ये भी दिखाता है कि जंगल का राजा भी शेरनी के सामने कितना लाचार हो सकता है. यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और कमेंट्स में शेरनी को ‘जंगल की क्वीन’ का तमगा दे रहे हैं.