Operation Sindoor: एयर चीफ मार्शल ने ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हमले से पाकिस्तान को हुए नुकसान का पुष्ता सबूत भी दिया. उन्होंने कहा, “ हमारे पास कम से कम पांच लड़ाकू विमानों के मारे जाने की पुष्ट जानकारी है और एक बड़ा विमान है, जो या तो विमान हो सकता है या फिर एडब्ल्यूसी (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम), जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया.” सिंह ने कहा, “ यह वास्तव में सतह से हवा में मार गिराने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जो हमने हासिल किया है.”
यूएबी हैंगर और रडार स्थल पर हमला किया : वायुसेना प्रमुख
वायुसेना प्रमुख ने कहा, ” हवाई अड्डे पर हमला किया गया और मुख्य भवन पर भी हमला किया गया, जहां योजनाएं बनती हैं, और इसका इस्तेमाल कभी-कभी सिविल टर्मिनल भवन के रूप में भी किया जाता था. जहां तक सुकूर एयरबेस का सवाल है, हमने यूएबी हैंगर और रडार स्थल पर हमला किया.”
Operation Sindoor | Showing before and after images of the attack on Muridke-LeT HQ during Operation Sindoor, Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal AP Singh says, “… This is their senior leadership’s residential area. These were their office building where they would get… pic.twitter.com/YMy83dS1HA
— ANI (@ANI) August 9, 2025
सेना ने मुरीदके-लश्कर मुख्यालय पर हमले के पहले और बाद की तस्वीरें दिखाया
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुरीदके-लश्कर मुख्यालय पर हमले के पहले और बाद की तस्वीरें दिखाते हुए, वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह कहते हैं, “… यह उनके वरिष्ठ नेतृत्व का आवासीय क्षेत्र है. यह उनका कार्यालय भवन था जहां वे बैठकें करने के लिए इकट्ठा होते थे. हम हथियारों से वीडियो प्राप्त कर सकते थे क्योंकि स्थान सीमा के भीतर था…”
Speaking on Operation Sindoor, Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal AP Singh says, “…Our air defence systems have done a wonderful job. The S-400 system, which we had recently bought, has been a game-changer. The range of that system has really kept their aircraft away… pic.twitter.com/IrxQ5vYO6g
— ANI (@ANI) August 9, 2025
एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने गेम चेंजर साबित हुआ
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए, वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, “…हमारी वायु रक्षा प्रणालियों ने शानदार काम किया है. एस-400 प्रणाली, जिसे हमने हाल ही में खरीदा था, एक गेम-चेंजर रही है. उस प्रणाली की रेंज ने वास्तव में उनके विमानों को उनके हथियारों से दूर रखा है, जैसे कि उनके पास जो लंबी दूरी के ग्लाइड बम हैं, वे उनमें से किसी का भी उपयोग नहीं कर पाए हैं क्योंकि वे प्रणाली को भेदने में सक्षम नहीं हैं.”
ये भी पढ़ें: Defense: देश में रक्षा उत्पादन 1.5 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में S-400 गेमचेंजर साबित हुआ, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पाकिस्तानी ड्रोन हमले का खोला राज