EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

9 अगस्त को होगी भारी बारिश, रक्षा बंधन के दिन इन राज्यों में बरसेंगे बादल


Aaj Ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 9 अगस्त को कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. जम्मू–कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. मध्य भारत में भी कुछ इसी तरह का मौसम नजर आ सकता है. मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. पूर्वी भारत के मौसम की बात करें तो बिहार और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है. यहां अरुणाचल प्रदेश के अलावा मेघायल, मणिपुर , नागालैंड में भारी बारिश के आसार हैं. दक्षिण भारत में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना नजर आ रहा है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

9 अगस्त को किन राज्यों में होगी बारिश

स्काइमेट वेदर के मुताबिक, 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान-निकोबार, उत्तराखंड, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तेलंगाना और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान और लद्दाख में हल्की बारिश की संभावना है.

10 अगस्त को यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 10 अगस्त को उत्तराखंड में भारी बारिश होगी. हिमाचल प्रदेश और जम्मू–कश्मीर में भी भारी बारिश के आसार हैं. पंजाब में भी भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा बिहार में भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार, 10 अगस्त को तेलंगाना में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. बिहार, झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्य दर्जे की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें :Raksha Bandhan Shubh Muhurat: रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, जानें सही समय

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan Thali items: पूजा की थाली में जरूर रखें ये 7 शुभ चीजें, वरना अधूरी मानी जाएगी राखी

यह भी पढ़ें : Happy Raksha Bandhan Wishes: इस रक्षा बंधन भेजें ये खास संदेश 

यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: 8,9,10,11,12,13,14 अगस्त भयंकर बारिश, रफ्तार में आया मानसून, इन राज्यों में हाई अलर्ट

11 अगस्त को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. यहां भारी बारिश हो सकती है. जम्मू–कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट रहेगा.

अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होगी

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होती रहेगी. उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं उप हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश के आसार हैं. राजस्थान में अगले 4 से 5 दिनों में हल्की वर्षा होगी.