EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

8,9,10,11,12,13,14 अगस्त भयंकर बारिश, रफ्तार में आया मानसून, इन राज्यों में हाई अलर्ट


Heavy Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अगले सात दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

05081 Pti08 05 2025 000408B 1
Heavy rain alert

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-यूपी, उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आगामी दिनों में बारिश होती रहेगी. कुछ इलाकों में अति भारी बारिश की भी संभावना है.

05081 Pti08 05 2025 Rpt409A 1
Heavy rain alert, symbolic

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 8 से 14 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है. 8 अगस्त यानी आज अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो रही है.

05081 Pti08 05 2025 000411A
Heavy rain alert

8 से 14 अगस्त के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों के कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है.

06081 Pti08 06 2025 000130B 1
Heavy rain alert

मौसम विभाग के मुताबिक 14 अगस्त तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Heavy Rain Warning 1 2
Heavy rain alert: 8,9,10,11,12,13,14 अगस्त भयंकर बारिश, रफ्तार में आया मानसून, इन राज्यों में हाई अलर्ट 10

ओडिशा और बिहार में 9, 12 और 13 अगस्त के दौरान बारिश हो सकती है. 8 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना है.

29071 Pti07 29 2025 000363A
Heavy rain alert

8 अगस्त को मराठवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है. 8, 12 और 13 अगस्त को कोंकण और गोवा में भारी बारिश हो सकती है. कई और इलाकों में 13 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.

29071 Pti07 29 2025 000060B 1
Heavy rain alert

9 अगस्त तक तमिलनाडु, तेलंगाना, रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं 8 अगस्त को केरल और माहे, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश हो सकती है.

28071 Pti07 28 2025 000191B
Patna: people shift their belongings from a waterlogged area after rainfall, in patna, monday, july 28, 2025. (pti photo)

(pti07_28_2025_000191b)