Cabinet Decision: शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट ने अहम बैठक की. बैठक में मोदी सरकार ने पांच बड़े फैसले भी किए हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तकनीकी शिक्षा संस्थानों को मजबूत करने के लिए 4,200 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तेल विपणन कंपनियों के लिए 30,000 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी को मंजूरी दी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि तकनीकी शिक्षा योजना में बहु विषयक शिक्षा और अनुसंधान सुधार के तहत 275 तकनीकी संस्थान आएंगे. मंत्रिमंडल ने 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी.
#WATCH | Delhi: After the cabinet meeting, Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "To ensure that the LPG gas is affordable for the middle class, a subsidy of Rs 30,000 cr has been approved…In present geopolitics, gas prices fluctuate and to take care of that, the subsidy is… pic.twitter.com/Y5bYgXB8zC
— ANI (@ANI) August 8, 2025
MERITE के लिए बजटीय सहायता को मंजूरी
कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा “कैबिनेट ने 4200 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ बहु-विषयक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा में अनुसंधान सुधार योजना (MERITE) के लिए बजटीय सहायता को मंजूरी दी है. MERITE के तहत राज्य सरकार के संस्थानों को सहायता दी जाएगी. पूरे देश के 175 इंजीनियरिंग संस्थानों और 100 पॉलिटेक्निक को इसके तहत लाभ मिलेगा.”
विशेष पैकेज को दी गई मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया “2014 से पहले, उत्तर-पूर्व में बहुत सारे विवाद, आंदोलन हुआ करते थे. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में संवाद के माध्यम से विकसित समाधानों के माध्यम से 10,000 कैडर आत्मसमर्पण कर चुके हैं और मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं. कैबिनेट ने असम और त्रिपुरा के लिए विशेष विकास पैकेजों की मौजूदा केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत चार नए घटकों को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि इसका कुल खर्च 7,250 करोड़ रुपये जिसमें केंद्र- 4,250 करोड़ रुपये खर्च करेगा और राज्य- 3,000 करोड़ रुपये देगी. कैबिनेट ने तमिलनाडु में 4-लेन मरक्कनम -पुदुचेरी के निर्माण को भी मंजूरी दी है जिसकी लंबाई 46 किमी होगी. इसमें कुल 2,157 करोड़ रुपये की पूंजी लगेगी.