EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Haryana: मॉडल के सामने मास्टरबेट करने लगा शख्स, शिकायत पर FIR दर्ज



Haryana: मॉडल ने उस घटना के बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बताया, “मैं 2 अगस्त को एक शूटिंग के बाद जयपुर से दिल्ली आ रही थी. यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई. मैं अपनी कैब का इंतजार कर रही थी… मैंने देखा कि एक आदमी पहले तो थोड़ी दूरी पर खड़ा था, लेकिन फिर वह मेरे पास आ गया. मैं राजीव चौक के अंडरपास पर अकेली खड़ी थी. वह पहले से तैयार था; उसने मास्क पहना हुआ था और आगे अपना बैग लिए हुए था. वह मेरे चारों ओर चक्कर लगाने लगा, लेकिन मैंने शुरू में उसे अनदेखा कर दिया. वह मेरे ठीक सामने खड़ा था, मैंने देखा कि वह मुझे लगातार घूर रहा था. मैंने देखा कि उसकी पैंट की जिप खुली हुई थी और वह मेरे सामने हस्तमैथुन करने लगा. मैं उस समय पूरी तरह से स्तब्ध रह गई… मैंने सोचा कि प्रतिक्रिया देने से पहले मुझे एक वीडियो शूट कर लेना चाहिए… तभी कैब ड्राइवर का फोन आया. उसने मुझे ट्रैफिक के कारण 200 मीटर दूर से बुलाया… उस आदमी (आरोपी) को एहसास हुआ कि मैंने उसे देख लिया है, लेकिन उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. वह सड़क पार करके चला गया.

पुलिस से मदद की लगाई गुहार, पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली : मॉडल

मॉडल ने बताया, “मैंने पुलिस को टैग करके यह पोस्ट किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली… बाद में, मैंने तस्वीरें और वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, मीडिया ने इसे उठाया और फिर मुझे फोन किया गया. राजीव चौक पुलिस थाने में…मैंने अपना बयान दिया और एफआईआर दर्ज कर ली गई…यह बहुत शर्मनाक कृत्य था.”

The post Haryana: मॉडल के सामने मास्टरबेट करने लगा शख्स, शिकायत पर FIR दर्ज appeared first on Prabhat Khabar.