पेड़ से सीधा घड़ियाल पर तेंदुए ने मारी छलांग, जबड़ों में जकड़कर ले आया पानी से बाहर, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
Viral Video: जंगल में वही जानवर जिंदा रहता है जिसे शिकार करना आता है. यहां ताकतवर, चतुर और फुर्तीला जानवर जिंदगी की जंग में विजयी होता है, और जिंदा रहता है. यहां थोड़ी सी चूक या लापरवाही का सीधा अर्थ है शिकार बन जाना. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि ऊंचे पेड़ से एक जगुआर बहुत सटीक और निश्चित जंप लगाता है. तेंदुए का निशाना इतना सटीक था कि वो सीधा घड़ियाल की पीठ पर गिरा और उसके गर्दन को जबड़ों से जकड़ लिया.
घड़ियाल को तेंदुए ने दबोचा
वीडियो में दिख रहा है कि एक पेड़ की ऊंची शाखा से तेंदुए ने सीधे पानी में जंप मार दिया. पानी में एक घड़ियाल मौजूद था. तेंदुए ने सटीक जंप लगाकर सीधा घड़ियाल को दबोच लिया. घड़ियाल कुछ समझ पाता इससे पहले ही वो तेंदुए की पकड़ में आ चुका था. इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ अपने शिकार को उठाकर पानी से बाहर ले आया.
वायरल हो रहा वीडियो
तेंदुए के शिकार वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे 1300 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘जगुआर ने मगरमच्छ को वाकई बहुत ही फैशनेबल तरीके से मारा. जगुआर वाकई बहुत खतरनाक होते हैं.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘सुंदरता, शक्ति, परिशुद्धता – सब एक ही फ्रेम में.’ कई यूजर्स ने इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन जाहिर किया है.