Rahul Gandhi vs ECI: राहुल गांधी ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों को मशीन मशीन रीडेबल डेटा उपलब्ध नहीं करा रहा है ताकि ये सब पकड़ा नहीं जा सके. राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया, उनकी टीम ने बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के डेटा का विश्लेषण किया और फिर गड़बड़ी का पता किया.
राहुल गांधी का दावा, कर्नाटक के महादेवपुरा में बीजेपी को मिला एकतरफा वोट
राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में छह में पिछड़ गई, लेकिन महादेवपुरा में उसे एकतरफा वोट मिला. राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई. उन्होंने कहा, ‘‘एक पते पर 50-50 मतदाता थे…कई जगहों पर नाम एक थे, फोटो अलग अलग थे.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमारे संविधान में जो बातें निहित हैं वो इस तथ्य पर आधारित हैं कि एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार होगा. सवाल यह है कि अब यह विचार कितना सुरक्षित है कि एक व्यक्ति को एक वोट अधिकार मिलेगा?’’
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “… Let’s not forget that the Prime Minister is the Prime Minister of India with a very slender majority. 25 seats… What we are saying to the election commission is that you’re not in the business of destroying… pic.twitter.com/LotxIzndre
— ANI (@ANI) August 7, 2025
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को झारखंड की इस विशेष अदालत ने किस शर्त पर दी है जमानत? मानहानि केस में अब चलेगी गवाही
नरेंद्र मोदी 25 सीटों के कारण प्रधानमंत्री हैं : राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, ” यह न भूलें कि प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत के साथ भारत के प्रधानमंत्री हैं. केवल 25 सीटें के कारण नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन पाए हैं. हम चुनाव आयोग से यही कह रहे हैं कि आप भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने के काम में नहीं हैं. आप इसे बचाने के काम में हैं. ये सारी जानकारी अब सबूत है. यह एक ऐसा अपराध है जो भारतीय संविधान और भारतीय ध्वज के विरुद्ध किया जा रहा है. यह उससे कम नहीं है, और यह एक विधानसभा में हुए अपराध का सबूत है. हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं क्योंकि हम पैटर्न देखते हैं. हमने पैटर्न का अध्ययन किया है. हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि यह अपराध पूरे देश में, एक के बाद एक राज्यों में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर SC की टिप्पणी, ‘आपको कैसे पता कि चीन ने जमीन हड़पी’
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में फिर से धांधली का लगाया आरोप
राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पांच महीनों के भीतर इतने मतदाताओं के नाम जोड़ दिए गए, जो पहले पांच साल की अवधि में नहीं जोड़े गए थे. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान एक करोड़ मतदाता बढ़ गए. हम निर्वाचन आयोग के पास गए…हमने पूरी निश्चितता के साथ यह कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव की चोरी की गई.’’ उनके अनुसार, निर्वाचन आयोग ने मशीन रीडबल मतदाता सूची देने से इनकार कर दिया.
राहुल गांधी इससे पहले बताया था, उनके पास ‘एटम बम’ है
राहुल गांधी ने बीते एक अगस्त को दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ में शामिल है और इस बारे में उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है जो ‘एटम बम’ की तरह है जिसके फटने पर आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी. निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को आधारहीन और निंदनीय करार दिया था तथा कहा था कि अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है.
कर्नाटक चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को लिखा था पत्र
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है, “… ज्ञात हुआ है कि आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने पैरा 3 में उल्लिखित मतदाता सूची में अपात्र मतदाताओं को शामिल करने और पात्र मतदाताओं को बाहर करने का उल्लेख किया था. आपसे अनुरोध है कि आप मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 20(3)(ख) के अंतर्गत संलग्न घोषणा/शपथ पर हस्ताक्षर करके ऐसे मतदाताओं के नाम सहित वापस भेजें ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके.”