Kal Ka Mausam: देश के कई राज्यों में मानसून की बरसात जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि अगले कुछ दिनों तक पूर्वी,पश्चिमी,उत्तरी, पूर्वोत्तर,मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. देश के अलग-अलग राज्यों में 7, 8 और 9 अगस्त को जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भयंकर बारिश की संभावना है.
मौसमी सिस्टम के कारण होगी भारी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मानसून ट्रफ समुद्र तल पर फिरोज़पुर, चंडीगढ़, देहरादून, गोरखपुर, जलपाईगुड़ी होते हुए अरुणाचल प्रदेश की ओर उत्तर-पूर्व दिशा में हिमालय की तराई के करीब गुजर रही है. इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) बांग्लादेश के मध्य भागों पर बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण मध्य महाराष्ट्र पर सक्रिय है. एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ करीब 12 डिग्री उत्तरी अक्षांश के साथ, पूर्व-मध्य अरब सागर के दक्षिणी भागों से लेकर दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों तक फैला है. इन मौसमी गतिविधियों के कारण आगामी दिनों में कई राज्यों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
बीते 24 घंटों में कई इलाकों में हुई भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की है. मौसम विभाग ने कहा कि त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. इसके अलावा असम, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, रायलसीमा, मराठवाड़ा, नागालैंड, मेघालय और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.
अगले 24 घंटों के दौरान कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.इसके अलावा तटीय कर्नाटक, मराठवाड़ा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तीव्र बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश की संभावना है.