Trump Additional Tariff On India: डोनाल्ड ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “भारत किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा, भारी कीमत चुकाने को तैयार.” वाये बयान पर देश के किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अलीगढ़ के एक किसान ने कहा, “पीएम मोदी ने किसानों के लिए कई योजनाएं दी हैं, जिनमें किसान सम्मान निधि, किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड शामिल हैं… सभी किसान पीएम मोदी के साथ खड़े हैं, और हम उनके साथ खड़े रहेंगे.” एक अन्य किसान ने कहा, “पीएम मोदी ने जो भी कहा, वह किसानों और देश के हित में है. अमेरिका जो चाहता है, वह हमारे खेतों को नष्ट कर देगा…पीएम मोदी ने जो किया है, वह किसानों के हित में है. इतने विरोध के बाद भी वह हमारे साथ खड़े हैं.”
#WATCH | Uttar Pradesh: On PM Modi’s “India will never compromise on the interests of farmers,” a farmer from Baghpat, says, “Whatever PM Modi said, it is for the benefit of the farmers and the country. What America wants will destroy our farms… What PM Modi has done is for the… pic.twitter.com/sBRQrRwwFL
— ANI (@ANI) August 7, 2025
करनाल के किसान ने कहा- मोदी सरकार आने के बाद किसानों की हालत सुधरी है
पीएम मोदी के “भारत किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा” वाले बयान पर करनाल के एक किसान ने कहा, “पीएम मोदी ने कहा है कि वह किसानों के साथ खड़े हैं और हर परिस्थिति में हमारा साथ देंगे. फसलों का रेट भी बढ़ा है. वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. पीएम मोदी हमेशा हमारे साथ रहे हैं.”करनाल के अन्य किसान ने कहा- “प्रधानमंत्री मोदी किसानों के साथ खड़े हैं और किसानों के हित में काम कर रहे हैं. हमें सब कुछ समय पर मिल रहा है, चाहे वह खाद हो या दवाइयां… हमें अपनी फसल बेचने के 24-48 घंटे बाद पैसा मिल रहा है, जो सबसे अच्छी बात है. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें (अमेरिका को) जवाब दे दिया है.” राजस्थान जयपुर के एक किसान ने कहा, “हम प्रधानमंत्री और देश के साथ खड़े हैं. हमें अमेरिका से क्या लेना-देना? मोदी सरकार आने के बाद किसानों की हालत सुधरी है. सरकार किसानों के लिए अच्छा काम कर रही है.” एक अन्य किसान ने कहा- “हमें प्रधानमंत्री पर भरोसा है. वो जो भी करेंगे, किसानों के हित में करेंगे. अमेरिका से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पहले हमें कुछ नहीं मिलता था, लेकिन अब इस सरकार में हमें सब कुछ समय पर मिल रहा है. हमें मोदी सरकार पर भरोसा है.” एक अन्य ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हित में बहुत कुछ किया है, जिसमें किसान सम्मान निधि, डेयरी लोन और अन्य लाभ शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए जो किया है, वह कोई नहीं कर पाया. हम बस यही चाहते हैं कि वे भविष्य में भी प्रधानमंत्री बने रहें.”