Viral Video: जंगल से बाहर निकलते वक्त ये छोटा हाथी अपनी धुन में मगन था, जैसे कोई बच्चा पार्क में उछल-कूद करता है. लेकिन तभी, एक शरारती झाड़ ने उसका रास्ता रोक लिया. मानो झाड़ ने ठान लिया हो, “बच्चू, आज तुझे यहीं रोक दूंगा.” झाड़ का एक हिस्सा नन्हे हाथी के शरीर से ऐसा उलझा कि वो परेशान हो उठा. उसने पूरी ताकत लगाई, सूंड हिलाई, पैर पटके, लेकिन वो झाड़ तो उसके छोटे-छोटे दांतों में फंस गया. अब बस, यहीं से शुरू हुआ असली तमाशा.
झाड़ ने हाथी के बच्चे को कर दिया परेशान
हाथी का बच्चा गुस्से में आ गया. उसने झाड़ को खींचकर सड़क पर लाया और फिर जो गदर मचाया, वो देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. पहले उसने झाड़ को पैरों तले रौंदा, फिर लातों की बरसात कर दी, और आखिर में अपनी सूंड से उसे ऐसा सबक सिखाया कि झाड़ की सारी शरारत धूल में मिल गई. ये नन्हा गजराज अपनी छोटी सी जंग जीतकर ऐसे आगे बढ़ा, मानो कह रहा हो, “अब देखूं, कौन रोकता है मुझे.”
गजराज की मस्ती देखकर ठहाके लगा रहे यूजर
नन्हे हाथी का वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखते ही आपकी हंसी छूट जाएगी. नन्हे हाथी की मासूम शरारत और उसका गुस्सा हर किसी को प्यार और हंसी से भर देता है. सोशल मीडिया पर ये क्लिप वायरल है, और लोग इसे बार-बार देखकर ठहाके मार रहे हैं. वीडियो को aanakazhchakalum_viseshangalum नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसमें हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 50 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और कमेंट्स किए हैं.