‘किराए के बचेंगे 1500 करोड़ रुपये’, बोले पीएम मोदी- भारत को बनाएंगे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल विस्टा के कर्तव्य पथ पर बने कर्तव्य भवन के लोकार्पण के बाद लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा आधुनिक भारत के निर्माण से जुड़ी एक के बाद एक उपलब्धियां हम देख रहे हैं. अमृत काल में कर्तव्य भवनों में विकसित भारत के लिए नीतियां बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि साझा केंद्रीय सचिवालय की 10 इमारतों के निर्माण से केंद्र सरकार को सालाना 1500 करोड़ रुपये का किराया बचेगा. उन्होंने कहा हमारी सरकार समग्र दृष्टिकोण के साथ राष्ट्र का पुनर्निर्माण कर रही है.
भारत ने पेश किया पारदर्शी, उत्तरदायी और नागरिक-केंद्रित मॉडल- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मंच से कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत ने एक ऐसा शासन मॉडल तैयार किया है जो पारदर्शी, उत्तरदायी और नागरिक-केंद्रित है. कर्तव्य भवन राष्ट्र के सपनों को पूरा करने के संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि कर्तव्य भवन विकसित भारत की नीतियों और दिशा का मार्गदर्शन करेगा. यहां से राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. आज देश का कोई भी हिस्सा विकास की धारा से अछूता नहीं है. भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे.
आत्मनिर्भर भारत से लिखेंगे सफलता की गाथा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा दशकों तक सरकार की प्रशासनिक मशीनरी ब्रिटिश कालीन इमारतों से कार्य करती रही, जहां काम करने की स्थिति खराब थी और जगह, रोशनी और हवा आने-जाने की कमी थी. प्रधानमंत्री ने कहा “हमें ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत की सफलता की गाथा लिखने के लिए मिलकर काम करना होगा. हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम अपनी और देश की उत्पादकता बढ़ाएं.” उन्होंने कहा “कर्तव्य भवन राष्ट्र के सपनों को साकार करने के संकल्प का प्रतीक है। यह विकसित भारत की नीतियों और दिशा का मार्गदर्शन करेगा.” (इनपुट भाषा)