Viral Video: धरती में सबसे ज्यादा बुद्धि इंसानों के पास है, लेकिन कभी-कभी कोई जानवर भी कुछ ऐसा कर जाता है कि हम इंसान भी सोचने लगते हैं कि इस जानवर के पास कितना दिमाग है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पक्षी कितने चतुराई से मछली का शिकार कर रहा है. इससे पता चलता है कि पक्षियों में भी कुछ नया करने की सोच होती है. क्योंकि जिस तरह से यह पक्षी मछली पकड़ रहा है वैसे आम तौर पर पक्षियों का गुण नहीं होता.
पक्षी ने दिखाई गजब की चतुराई
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि एक पक्षी पानी के किनारे खड़ी होकर एक ब्रेड का टुकड़ा चारे की तरह पानी में छोड़ देती है. उसकी मंशा थी इसकी लालच में जब कोई मछली आएगी को वो उसे पकड़ लेगी. बार-बार वो ब्रेड के टुकड़े को पानी में डालती है. इस बीच एक कछुआ आ जाता है, जिसे देखकर पक्षी ने ब्रेड के टुकड़े को वहां से हटा लिया और खुद भी दूसरी तरफ चली गई. इसके बाद वो एक बार फिर उसी चारे को पानी में डालती है, देखते ही देखते एक बड़ी मछली ब्रेड के टुकड़े के लालच में आती है, जिसे पक्षी ने झट से पकड़ लिया उड़ गई.
Bird using a piece of bread to catch a fish pic.twitter.com/mjpk9rIrKt
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 5, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इस पक्षी की चतुराई वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE ते आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इसे लाइक और शेयर भी किया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘इस पीढ़ी के पक्षी भी स्मार्ट हो रहे हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘पक्षी ने क्या आईक्यू लगाया है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘हो सकता है कि हमारे पूर्वजों ने जंगली जानवरों को देखकर वे कौशल सीखे हों जिनका हम आज उपयोग कर रहे हैं. हमने बस उनमें कुछ सुधार किया है.’