EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी


Heavy Rain Warning: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले 3 से 4 घंटों के दौरान, ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, और बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों में कुछ जगहों पर तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, लाहुल और स्पीति, किन्नौर, कुल्लू जिलों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 5 से 11 अगस्त के दौरान भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 5 से 11 अगस्त के दौरान कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

आज भी मौसम से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार और देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: ‘भागो रे…’ उत्तरकाशी में बादल फटने का खौफनाक वीडियो सामने आया, देखें तबाही का मंजर

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, महिलाओं की चीखों ने बयां किया भयावह मंजर

Uttarkashi Cloudburst: 10 मिनट में पहुंचे सेना के 150 जवान, बचाई 20 लोगों की जान, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया तबाही का आंखों देखा हाल

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst: लड़खड़ाते कदम…मलबे में रेंगती जिंदगी, उत्तरकाशी में बादल से बरसी मौत, 30 सेकेंड में तबाही