Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी धराली का एरियल सर्वे किया और नुकसान का जायजा लिया. सर्वे के बाद उन्होंने कहा, “… 10 डीएसपी, 3 एसपी और लगभग 160 पुलिस अधिकारी बचाव अभियान में लगे हुए हैं… भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर भी तैयार हैं. जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल बचाव कार्यों के लिए किया जाएगा. खाने के पैकेट और डॉक्टरों की एक टीम तैयार कर ली गई है. बिजली बहाल करने का काम भी चल रहा है. धराली में अभी मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. हम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हम सभी को सुरक्षित बचाने के प्रयास कर रहे हैं.”
पीएम मोदी सीएम धामी को किया फोल, हादसे की पूरी जानकारी ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तराखंड जिले के धराली में आई आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली. सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके.
Prime Minister Narendra Modi today spoke to Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami over the phone and inquired about the recent disaster in the Dharali area of Uttarakhand district and the updated status of relief and rescue operations. CM Dhami told the Prime Minister that the… pic.twitter.com/c4QiAVljRI
— ANI (@ANI) August 6, 2025
पीएम मोदी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी के साथ बातचीत की और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली गांव में स्थिति का जायजा लिया.
बादल फटने से भटवाड़ी में बह कई सड़क
खराली में राहत और बचाव कार्य जारी है. बाढ़ की वजह से कई जगहों पर सड़कें गायब हो गई हैं. उत्तरकाशी-हर्षिल मार्ग पर भटवाड़ी में सड़क बाढ़ की वजह से पूरी तरह बह चुकी है. हर्षिल जाने वाला मार्ग पूरी रात अवरुद्ध रहा. धराली, जहां कल बादल फटने की घटना हुई थी, यहां से 50 किलोमीटर दूर है.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: ‘भागो रे…’ उत्तरकाशी में बादल फटने का खौफनाक वीडियो सामने आया, देखें तबाही का मंजर
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, महिलाओं की चीखों ने बयां किया भयावह मंजर
Uttarkashi Cloudburst: 10 मिनट में पहुंचे सेना के 150 जवान, बचाई 20 लोगों की जान, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया तबाही का आंखों देखा हाल