School Closed: उत्तरकाशी में बादल से मौत बरसने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई है. गंगा और यमुना नदी उफान पर हैं. प्रयागराज में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इधर भारी बारिश को देखते हुए मुदराबाद में नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल को बंद करने का आदेश दे दिया गया है. मौसम विभाग ने आज मुराबाद और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
उत्तराखंड के चमोली समेत कई जिलों में स्कूल बंद
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद मची भारी तबाही और भारी बारिश की चेतावनी के बाद राज्य के कई जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. आज चमोली में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है. रुद्रपुर में भी आज 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसको लेकर आदेश जारी कर दी गई है.
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार और देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.
उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त
उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर लगातार बारिश होने से गंगा, यमुना सहित सभी नदी-नाले उफान पर आ गए और भूस्खलन से सड़के बाधित हो गयीं जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 13 में से 11 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए जलभराव होने तथा बाढ़ का खतरा पैदा होने की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst: लड़खड़ाते कदम…मलबे में रेंगती जिंदगी, उत्तरकाशी में बादल से बरसी मौत, 30 सेकेंड में तबाही
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: ‘भागो रे…’ उत्तरकाशी में बादल फटने का खौफनाक वीडियो सामने आया, देखें तबाही का मंजर
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, महिलाओं की चीखों ने बयां किया भयावह मंजर
Uttarkashi Cloudburst: 10 मिनट में पहुंचे सेना के 150 जवान, बचाई 20 लोगों की जान, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया तबाही का आंखों देखा हाल