Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल से मौत बरसी और 30 से 34 सेकेंड में सबकुछ तबाह कर डाला. धराली में आई बाढ़ में कई मकान और होटल तबाह हो गए. धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है. दोपहर बाद करीब पौने दो बजे हुई इस घटना में कम से कम आधा धराली गांव मलबे और कीचड़ में दब गया. बाढ़ के पानी और मलबे के तेज बहाव में तीन-चार मंजिला मकानों सहित आस-पास की इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं. खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से यह विनाशकारी बाढ़ आई.
In the wake of the devastation in Dharali, one survivor was caught on camera climbing out of the silt and debris. Rescue and recovery operations continue to be hampered by bad weather and unstable terrain #Uttarakhand #UttarkashiCloudburst #UttarakhandFlashFlood pic.twitter.com/3HT2TRKL98
— Ayushman Singh Jamwal (@JamwalNews18) August 5, 2025
तबाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
धराली में बादल फटने की घटना और बाढ़ का भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ से भयानक सैलाब उतरता है और चंद सेकेंड में सबकुछ तबाह कर देता है. एक अन्य वीडियो में मलबे से रेंगते हुए बाहर निकलते हुए व्यक्ति को देखा जा सकता है. एक अन्य वीडियो में तबाही से बचने के लिए होटलों से निकलकर भागते हुए दिख रहे हैं. बादल फटने से धराली में आई आपदा के एक वीडियो में लोगों को डर के मारे चीखते सुना जा सकता है जबकि एक अन्य वीडियो में एक आवाज सुनाई दे रही है, ‘‘सब कुछ खत्म हो गया है.’’
🙏😭Let hill stations be. Let ecologically sensitive places be. Don’t kill them under the garb of tourism. Don’t be greedy. There are 100s of places like this precariously placed waiting for disaster. Let it be. Undo all the damage NOW 😭🙏#Uttarakhand #uttarkashicloudburst pic.twitter.com/EwNA0i4h43
— Saikiran Kannan | 赛基兰坎南 (@saikirankannan) August 5, 2025
राहत और बचाव कार्य जारी
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) तथा सेना सहित अन्य राहत एजेंसियों ने मिलकर घटनास्थल से 130 से अधिक लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. बाढ़ में लापता हुए लोगों की संख्या के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि यह संख्या 70 से अधिक हो सकती है क्योंकि बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का मौका ही नहीं मिला.
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
आज भी मौसम से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार और देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: ‘भागो रे…’ उत्तरकाशी में बादल फटने का खौफनाक वीडियो सामने आया, देखें तबाही का मंजर
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, महिलाओं की चीखों ने बयां किया भयावह मंजर
Uttarkashi Cloudburst: 10 मिनट में पहुंचे सेना के 150 जवान, बचाई 20 लोगों की जान, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया तबाही का आंखों देखा हाल