Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत सारे लड़के मिलकर डीजे की धुन पर डांस कर रहे हैं. सभी पूरे जोश में कमर मटकाते हुए थिरक रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जो चीज लोगों का ध्यान खींचती है, वह है पलस्तर करने वाले टूल को लेकर डांस कर रहा लड़का. वह पलस्तर करने वाले टूल को लेकर ऐसे नाचता है, मानो वह किसी घर को पलस्तर कर रहा हो. उसे देखकर उसका एक दोस्त उसके पास आता है और उसी की तरह नाचने लगता है.
View this post on Instagram
लड़के का यह अनोखा डांस देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. एक यूजर ने प्रतिक्रिया करते हुए लिखा, “भाई पहले तो डिसाइड कर ले, नाचने आया है या पलस्तर करने.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई मल्टी टैलेंटेड है, एक डांस करते-करते पलस्तर करेगा.” इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: बंदर को मारने जा रहा था चीता, बीच में ढाल बनकर खड़ा हो गया हाथी, भावुक कर देगा वीडियो
The post Viral Video: कमर मटकाते हुए लड़का करने लगा पलस्तर, वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी appeared first on Prabhat Khabar.