EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

 उत्तर भारत में तबाही की बरसात, उफान पर नदियां, घरों में घुसा बाढ़ का पानी, देखें तस्वीरें


Rain Havoc:  उत्तर भारत में बारिश का सितम जारी रहने के बीच उत्तराखंड में तीन लोग डूब गए, जबकि हिमाचल प्रदेश में एक वाहन के गीली सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से तीन लोगों की जान चली गई. उत्तर प्रदेश के 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं.

03081 Ap08 03 2025 000258A 1
Rain havoc

गंगा, यमुना और बेतवा जैसी प्रमुख नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सवाई माधोपुर जिले में हवाई सर्वेक्षण किया.

04081 Pti08 04 2025 000074B
Rain havoc

उत्तर प्रदेश में राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि औरैया, कालपी, हमीरपुर, प्रयागराज और बांदा में यमुना नदी लाल निशान को पार कर गई है.

04081 Pti08 04 2025 000075A
Rain havoc

रिपोर्ट के मुताबिक हमीरपुर में बेतवा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसमें कहा गया है कि रविवार को राज्य में 14.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि 24 जिलों में भारी बारिश हुई.

04081 Pti08 04 2025 000100B
Rain havoc

यूपी के  प्रयागराज, जालौन, औरैया, मिर्जापुर, वाराणसी, कानपुर देहात, बांदा, इटावा, फतेहपुर, कानपुर शहर और चित्रकूट में बाढ़ आ गई है.

04081 Pti08 04 2025 000101A
Rain havoc

राजस्थान के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा ने चकेरी, जड़ावता, अजनोटी, मैनपुरा, धनौली और सुरवाल गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया और खंडार में क्षतिग्रस्त बोदल पुलिया का निरीक्षण किया. राज्य के पूर्वोत्तर के कुछ जिलों में अगले दो-तीन दिन मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है.

04081 Pti08 04 2025 000100B 1
Rain havoc

उत्तराखंड में हल्द्वानी के पास भाखड़ा नदी की तेज धारा में एक व्यक्ति बह गया. रविवार को हल्द्वानी रोड पर भुजियाघाट के पास उफनती नदी में दो अन्य लोग डूब गए थे.

Heavy Rain Warning 1
Rain havoc: उत्तर भारत में तबाही की बरसात, उफान पर नदियां, घरों में घुसा बाढ़ का पानी, देखें तस्वीरें 12

देहरादून में रातभर भारी बारिश जारी रही और जिला प्रशासन ने स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद कर दिया. राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जिनमें हरिद्वार में गंगा और काली नदी भी शामिल हैं.

04081 Pti08 04 2025 000261B
Rain havoc

हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. यह घटना रविवार देर रात उस समय घटी जब वाहन संकरी सड़क से फिसलकर मगरूगला और मझवाल के बीच सैनी नाले के पास एक गहरी खाई में जा गिरा.

Extreme Rqain Alert
Rain havoc: उत्तर भारत में तबाही की बरसात, उफान पर नदियां, घरों में घुसा बाढ़ का पानी, देखें तस्वीरें 13

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने के बीच सोमवार को एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 310 सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दी गईं. मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. (भाषा)

29071 Pti07 29 2025 000208A 1
Rain havoc