Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बहुत सारे हाथी नजर आ रहे हैं. अचानक वीडियो में दिख रहा है कि एक नन्हे हाथी को उसकी बहन ने पीछे से धक्का दे दिया. तेजी से धक्का दिए जाने के कारण वो नन्हा हाथी जमीन पर गिर गया. उसे चोट भी लगी. लेकिन, नन्हे हाथी के गिरते ही झुंड की तीन मादा हाथियां तेजी से नन्हे हाथी की तरफ आ गईं. तीनों मादा हाथियों ने अपने बच्चे को घेर कर खड़ी हो गईं.
बच्चे की सुरक्षा में हमलावर हो गई तीनों मादा हाथी
बच्चे को गिरते देख झुंड की तीन मादा हाथी अचानक से सामने आ गई. उन्हें लगा की शायद कोई शिकारी छोटे हाथी के पास चला आया है. बच्चे के पास आकर तीनों मादा हाथी अटैक मोड में खड़ी हो गईं. अपने बच्चे के लिए तीनों किसी भी दुश्मन से टकराने के लिए तैयार हो गईं. उन्होंने बच्चे को तीनों तरफ से घेर लिया. इस बीच एक हथिनी ने बच्चे को उठने में मदद की. राहत की बात रही की नन्हे हाथी को ज्यादा चोट नहीं लगी थी. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘हथिनी ने अपने भाई पर हमला कर दिया. दर्द से कराहने पर तीन मादा हाथियों का एक समूह उसकी मदद के लिए दौड़ा.’
Elephant attacks her sibling. A group of three mother elephants rush to his aid after he cries in pain pic.twitter.com/wcPjbV5Qp9
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 4, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक वीडियो को 1 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो को लाइक और शेयर भी किया है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘ओह, यह तो मां प्रकृति है, साफ और स्पष्ट!’ एक और यूजर ने लिखा ‘जब एक रोता है, तो पूरा झुंड जवाब देता है. यही है सच्ची पारिवारिक ताकत.’ सोशल मीडिया पर हाथियों के पारिवारिक एकती की जमकर सराहना हो रही है.