Viral Video: इंसान ही नहीं जानवर भी बच्चे के जन्म का जश्न मनाते हैं. किसी नवजात के जन्म में पूरा झुंड मां और बच्चे को घेरकर उनका अभिवादन करता है. खुशियां मनाई जाती है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक हथनी ने बच्चे को जन्म दिया है. जन्म लेने के बाद पूरा झुंड एक जगह इकट्ठा हो जाता है और तेज आवाज निकालकर खुशिया मनाता नजर आ रहा है.
नये मेहमान के स्वागत में जश्न
वीडियो में दिख रहा है कि नये मेहमान के जन्म के बाद पूरा झुंड खुशी से झूम रहा है. हथिनी और उसके बच्चे को घेरकर पूरा झुंड खड़ा हो गया है. सभी हाथी बच्चे को अपनी सूंड से छूकर मानो आशीर्वाद दे रहा हैं. पूरे हाथियों के झुंड में खुशी की लहर है. एक मिनट 36 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि जन्म के बाद नन्हा हाथी उठने की कोशिश कर रहा है लेकिन वो सफल नहीं हो रहा है. इसके बाद कुछ देर के बाद वो उस खुले मैदान में दौड़ता नजर आ रहा है. लोगों को यह प्यारा सा वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
An elephant gives birth, then the whole herd comes over to greet and protect pic.twitter.com/5i9Hk217Rn
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 3, 2025
लोगों ने वीडियो को किया पसंद
सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स ने वीडियो पर काफी कमेंट किया है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसे अब तक 70 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. 1 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. कमेंट की तो बाढ़ सी आ गई है. वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.
कई लोगों ने किया कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘मां का प्यार सबसे गहरा सामाजिक बंधन होता है. आपका परिवार आपके अस्तित्व का आधार होगा.’ एक और यूजर ने लिखा ‘कैसे वे सब जश्न मनाने के लिए एक साथ आ गए.’ एक और यूजर ने लिखा ‘यह शुद्ध पारिवारिक माहौल है, जो पूरी तरह से हृदयस्पर्शी है.’ सोशल मीडिया पर हाथियों के प्यारे से परिवार के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. कई लोगों ने वीडियो को अमेजिंग बताया है, किसी ने कमेंट में इमोजी के साथ वाऊ लिखा है.