Heavy Rain Alert: आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि 4 से लेकर 7 अगस्त तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक इस सप्ताह देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

आईएमडी के मुताबिक आगामी दिनों में पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. गंगा यमुना समेत कई नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ जैसी हालत है. सड़कों और लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की हालत हैं. बिहार में बीते दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं का दौर अभी जारी रह सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है.

बिहार के पटना, गयाजी, जमुई, औरंगाबाद, खगड़िया, बांका, वैशाली, समस्तीपुर, शेखपुरा, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, अरवल, पश्चिमी चंपारण समेत कुछ और इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.

मौसम केंद्र जयपुर का अनुमान है कि आगामी दो-तीन दिन राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
