EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

राहुल गांधी को चीनी कब्जे वाले बयान पर ‘सुप्रीम’ फटकार, BJP ने भी लिया आड़े हाथ


Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 9 दिसंबर 2022 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर की गई टिप्पणी पर बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “जब हमारी सेना ने बहादुरी दिखाई और चीनी सेना को पीछे धकेला, तो राहुल गांधी ने कहा कि चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश में 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया, जिसमें 20 भारतीय सैनिक मारे गए… सुप्रीम कोर्ट ने उनकी टिप्पणी पर बयान दिया, कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसा नहीं कहेंगे… इससे राहुल गांधी की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है. कांग्रेस पार्टी के नेता के रूप में वह कितने परिपक्व हैं?… सुप्रीम कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि उन्हें चीनी सेना द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्र के बारे में कैसे पता था. क्या वह वहां थे?… यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने भारत विरोधी मानसिकता दिखाई है.”

राहुल गांधी पर कोर्ट ने क्या-क्या दिया बयान?

राहुल गांधी पर कड़ी फटकार लगाते हुए जज जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया. पीठ ने कहा, ‘‘आप विपक्ष के नेता है. आप संसद में बातें क्यों नहीं कहते हैं, आप सोशल मीडिया पर क्यों कहते हैं?’’ पीठ ने पूछा, ‘‘आपको कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीनियों ने कब्जा कर ली है? क्या आप वहां थे? क्या आपके पास कोई विश्वसनीय जानकारी है?’’

बिना किसी सबूत के आप ये बयान क्यों दे रहे हैं?

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा, ‘‘बिना किसी सबूत के आप ये बयान क्यों दे रहे हैं? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसी बात नहीं कहेंगे.’’ राहुल गांधी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि अगर विपक्ष के नेता मुद्दे नहीं उठा सकते, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी. उन्होंने दलील देते हुए कहा, ‘‘अगर वह प्रेस में छपी ये बातें नहीं कह सकते, तो वह विपक्ष के नेता नहीं हो सकते.’’ पीठ की ‘‘सच्चे भारतीय’’ टिप्पणी पर सिंघवी ने कहा, ‘‘यह भी संभव है कि एक सच्चा भारतीय कहे कि हमारे 20 भारतीय सैनिकों को पीटा गया और मार डाला गया। यह भी चिंता का विषय है.’’ इस पर कोर्ट ने कहा, ‘‘जब सीमा पार संघर्ष होता है, तो क्या दोनों पक्षों में हताहत होना असामान्य बात है?’’

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Video: ‘मैं राजा नहीं हूं, राजा बनना भी नहीं चाहता’, राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा?