EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

राहुल गांधी पर SC की टिप्पणी, ‘आपको कैसे पता कि चीन ने जमीन हड़पी’


Rahul Gandhi: 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सेना को लेकर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर कड़ी फटकार लगाई. अदालत ने कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसी बातें नहीं कहते.

‘आप विपक्ष के नेता हैं, तो संसद में बोलिए, सोशल मीडिया पर क्यों बयान देते हैं?’ -पीठ

न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया. पीठ ने राहुल गांधी से सवाल किया, “आप विपक्ष के नेता हैं, तो संसद में बोलिए, सोशल मीडिया पर क्यों बयान देते हैं?” कोर्ट ने यह भी पूछा, “आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन कब्जा ली है? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बातें नहीं करेंगे.”

क्या है मामला?

आरोप है कि राहुल गांधी ने 9 दिसंबर 2022 को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं थीं. इस पर शिकायतकर्ता उदय शंकर श्रीवास्तव ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था. उनका कहना है कि राहुल गांधी की टिप्पणियों से सेना का मनोबल कमजोर करने की कोशिश हुई.

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लखनऊ की अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी है. यह रोक अस्थायी है और आगे की सुनवाई तक लागू रहेगी. अब उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना होगा.

यह भी पढ़े:Soren Dies : शिबू सोरेन एक जमीनी नेता थे, निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

यह भी पढ़े: Chain Snatching: कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग का शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़े: Indian Railway: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अगस्त में इस रूट की कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट