Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि समुद्र की लहर में एक आदमी डूब रहा है जिसे कुछ लोग बचाने का प्रयास कर रहे हैं. डूब रहा युवक खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसे तैरना नहीं आता. इस बीच कुछ लोग, जिन्हें तैरना आता है वो डूब रहे शख्स को बचाने के लिए छलांग लगा देते हैं. देखें वायरल वीडियो.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया– आज लहरें भी ठहर गईं, जब दोस्ती ने किनारों को गले लगा लिया. कहते हैं, समंदर की गहराइयां डराती हैं, मगर जब साथ में सच्चा दोस्त हो, तो हर तूफान आसान लगता है. आज वो लम्हा था जब दो दोस्त लहरों से जूझते रहे, और तीसरा बिना कुछ सोचे, अपनी जान की परवाह किए बिना कूद पड़ा…बस उन्हें बचाने के लिए.
यह भी पढ़ें : UP Flood Video : यूपी बाढ़ के इस वीडियो को देख लोगों को ‘बाहुबली’ फिल्म का सीन याद आ गया
आगे लिखा गया–ये कहानी सिर्फ तैरने की नहीं, जज़्बातों की है. ये दोस्ती है जो वक्त और हालातों से ऊपर होती है. जब जिंदगी की नाव डगमगाने लगे, तो ऐसे ही दोस्त भगवान का रूप बनकर आते हैं. हमने बस यही जाना है कि दोस्ती में न फासला होता है, न हिसाब. वहां सिर्फ भरोसा होता है और वही आज हमने देखा. इस पल ने हमें सिखाया कि जिंदगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता है, मगर एक सच्चा दोस्त अनमोल होता है.