Andhra Pradesh Quarry Accident: आंध्र प्रदेश खदान दुर्घटना में 6 लोगों की मौत पर, बापटला जिला कलेक्टर जे वेंकट मुरली ने कहा, “सीएम एन चंद्रबाबू नायडू के निर्देशानुसार, खदान प्रबंधन के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस और संबंधित विभागों की मदद से एक व्यापक जांच की जाएगी. ये सभी ओडिशा राज्य के प्रवासी श्रमिक थे. 8 घायल श्रमिकों का नरसारावपेट के जीबीआर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनमें से एक गंभीर रूप से घायल है.”
मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिजन को मिलेंगे 14 लाख रुपये
खदान हादसे में मुआवजे की घोषणा की गई है. कलेक्टर जे वेंकट मुरली ने बताया, “प्रत्येक मृतक श्रमिक के परिवार को मुआवजे के रूप में 14 लाख रुपये मिलेंगे, जो खदान प्रबंधन द्वारा प्रदान किए जाएंगे. सरकार ने यह भी आश्वासन दिया है कि घायल श्रमिकों के सभी चिकित्सा खर्च उनके पूरी तरह ठीक होने तक वहन किए जाएंगे.”
खदान के अंदर काम कर रहे मजदूर ने क्या बताया?
हादसे के समय खदान में काम कर रहे एक मजदूर राघव ने बताया, “मैं ओडिशा से हूं और हम खदान में काम कर रहे थे. रविवार सुबह लगभग 9.30 बजे, ड्रिलिंग के दौरान, ऊपर से चट्टान गिर गई और एक दुर्घटना हुई, जिसमें लोग घायल हो गए. वहां 16 लोग काम कर रहे थे… कलेक्टर ने हमसे मुलाकात की और घायलों से बात की और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.”
हादसे पर ओडिशा के सीएम ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आंध्र प्रदेश में हुए हादसे में गंजाम जिले के दंड बड़त्या (पिता – अभिमन्यु बड़त्या), बनमाल चेहरा (पिता – भगवान चेहरा), भास्कर बिसोई (पिता – मगत बिसोई), संतोष गौड़ (पिता- पूज्य गौड़) और गजपति जिले के ताकुमा दलाई (पिता – कार्तिक दलाई), मूसा जान (पिता – नर्सू जान) की मौत पर शोक व्यक्त किया है.’’