रीढ़ की हड्डी टूटी…जबड़े में गंभीर चोट…स्पाइसजेट के कर्मचारियों की यात्री ने लात-घूंसे से कर दी पिटाई
SpiceJet Employees Beaten: स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया, “26 जुलाई, 2025 को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या SG-386 के बोर्डिंग गेट पर एक यात्री ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर गंभीर हमला किया. यात्री ने कर्मचारियों की लात-घूंसे से पिटाई की. जिससे कर्मचारियों की रीढ़ की हड्डी टूट गई और जबड़े में गंभीर चोटें आईं.”
More visuals related to injured staff – first video has assaulter aggressively attacking a Spicejet staffer with others trying to stop him. pic.twitter.com/iISIA2m7N7
— S. Lalitha (@Lolita_TNIE) August 3, 2025
बेहोश होने पर भी लात-घूंसे बरसाता रहा
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया, यात्री की पिटाई से एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. लेकिन यात्री बेहोश कर्मचारी को लात-घूंसे मारता रहा. बेहोश हुए कर्मचारी की मदद के लिए नीचे झुकते समय एक अन्य कर्मचारी के जबड़े पर जोरदार लात लगने से उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा. घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया और गंभीर चोटों के कारण उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Gonda Accident: सरयू नहर में गिरी SUV, 11 श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
कर्मचारियों की पिटाई करने वाला निकला वरिष्ठ सैन्य अधिकारी
कर्मचारियों की पिटाई करने वाला यात्री एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी था. विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, यात्री दो केबिन बैगेज ले जा रहा था जिनका कुल वजन 16 किलो था, जो 7 किलो की अनुमत सीमा से दोगुना से भी ज्यादा था. जब उसे विनम्रतापूर्वक अतिरिक्त सामान के बारे में बताया गया और लागू शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा गया, तो यात्री ने इनकार कर दिया और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना ही जबरदस्ती एयरोब्रिज में घुस गया – जो विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन है. उसे सीआईएसएफ सुरक्षा गार्ड ने वापस गेट तक पहुंचाया. जिसके बाद यात्री और भी आक्रामक हो गया और उसने स्पाइसजेट ग्राउंड स्टाफ के चार सदस्यों के साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें: Flight Slapping Incident: फ्लाइट थप्पड़ कांड में एक्शन, इंडिगो ने यात्री के उड़ान पर लगाया बैन
स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज, यात्री पर बैन लगाने की प्रक्रिया शुरू
स्थानीय पुलिस में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार यात्री को नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी है और यात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है. एयरलाइन ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से घटना का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर पुलिस को सौंप दिया है.