Viral Video: वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन की सीटें पूरी तरह से टूटी हुई हैं. सीट की जगह पर पत्थर के टुकड़े नजर आ रहे हैं. जंग लगे लोहे की छड़ें और कबाड़ स्थिति में ट्रेन की बोगी पाकिस्तानी रेलवे की पोल खोल दी है.
वायरल वीडियो आवाम एक्सप्रेस का बताया जा रहा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आवाम एक्सप्रेस ट्रेन का बताया जा रहा है. बोगी की कबाड़ स्थिति को दिखाते हुए शख्स कहता है, “पाकिस्तानियों देखो, मैं इस समय आवाम एक्स्प्रेस ट्रेन में सफर कर रहा हूं. आज कोई 28 जुलाई का दिन है. ये आवामी ही हाल है. सीटें टूटी पड़ी हैं. ऐसे ही हाल में हादसे होते हैं. बोगी पूरी तरह से सड़ चुकी है.” शख्स आगे कहता है, “अगर बोगी को कोई नुकसान होता है, तो कितने लोगों की जान चली जाएगी.” शख्स ने पाकिस्तानी सरकार और रेलवे से ट्रेन की स्थिति सुधारने की गुहार भी लगाई.
ट्रेन की खराब स्थिति पर मजे ले रहे लोग
कथित रूप से पाकिस्तानी आवामी एक्सप्रेस ट्रेन की खराब हालत वाले वीडियो को देखकर यूजर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तानी ट्रेन से साफ तो भारत के टॉयलेट हैं.” एक अन्य ने लिखा, “भाई ये तो हमारे यहां की 1941 की ट्रेन है.” एक अन्य ने लिखा, “….और इनको कश्मीर चाहिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बंटवारे में जो मिला, अब तक वही चल रहा है.” एक ने लिखा, “चीन से थोड़ी भीख मांग के बनवा लो.”