EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा भारत,’ डेड इकोनॉमी पर मोदी का प्रहार


PM Modi Attacked Trump: विश्व की अस्थिर अर्थव्यवस्था के प्रति चिंता जताते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा, “हमारे किसान, हमारे लघु उदयोग, हमारे नौजवानों के रोजगार, इनका हित हमारे लिये सबसे ऊपर है. ‘इसलिए अब हम उन वस्तुओं को खरीदेंगे, जिसे बनाने में किसी न किसी भारतीय का पसीना बहा है.” प्रधानमंत्री ने करीब 53 मिनट के अपने भाषण के अंतिम छह मिनट में भारत की अर्थव्यवस्था और स्वदेशी का उल्लेख किया.

दुनिया में अर्थव्यवस्था पर अस्थिरता का माहौल : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”आज जब हम आर्थिक प्रगति की बात कर रहे है, तो मैं आपका ध्यान वैश्विक हालात पर ले जाना चाहता हूं. आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही हैं. अस्थिरता का माहौल है. ऐसे में दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर ध्यान दे रहे है.” मोदी ने कहा, ”भारत भी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. इसलिये भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है. हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे नौजवानों के रोजगार, इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि हैं. सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है. लेकिन देश के नागरिक के रूप में भी हमारे कुछ दायित्व है. यह बात सिर्फ मोदी नहीं, हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को दिन में हर पल बोलते रहना चाहिए.”

ये भी पढ़ें : Trump Tariff Bomb: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर क्यों लगाया जुर्माना? क्या महंगी पड़ रही रूस के साथ दोस्ती

उन वस्तुओं को खरीदेंगे, जिसे बनाने में भारतीय का पसीना बहा है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, ”हम उन वस्तुओं को खरीदेंगे, जिसे बनाने में किसी न किसी भारतीय का पसीना बहा है. वह वस्तु भारत के लोगों ने बनाई है, भारत के लोगों के कौशल से बनी है. भारत के लोगों के पसीने से बनी है. हमें ‘वोकल फार लोकल’ मंत्र को अपनाना होगा.” मोदी ने कहा, ”हमारे घर में जो भी नया सामान आयेगा, वह स्वदेशी ही होगा. यह जिम्मेदारी हर देशवासी को लेनी होगी.” उन्होंने व्यापारियों से स्वदेशी माल ही बेचने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, ”स्वदेशी माल बेचने का संकल्प भी देश की सच्ची सेवा है. त्योहारों के महीने आने वाले हैं. उसके बाद शादियों का सीजन है. इस दौरान स्वदेशी वस्तुओं को ही खरीदना चाहिए.”

ये भी पढ़ें : Dead Economy: ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान का राहुल गांधी ने किया समर्थन, संबित पात्रा ने दिया करारा जवाब

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्वस्था को मरा हुआ बताया था

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना का ऐलान करते हुए भारत पर तीखा हमला किया था. उन्होंने अपने सोशल ट्रुथ पर लिखा था, ‘‘मुझे परवाह नहीं है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है. वे एक साथ अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को गर्त में ले जा सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.’’

राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का किया था समर्थन

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का समर्थन किया था. राहुल ने एक्स पर लिखा, ‘‘वह सही हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के सिवाय हर कोई जानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ है. मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने तथ्य सामने रखा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपको मालूम नहीं है कि भारत की अर्थव्यवस्था एक बर्बाद अर्थव्यवस्था है. भाजपा ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है. आप लोग (मीडिया) हैरान क्यों लग रहे हैं?’