Viral Video: आम तौर पर कछुों की गिनती सुस्त जानवरों में होती है. ये समुद्र नदी या तालाब किनारे मुख्यता पाए जाते हैं. लेकिन आज हम जिस कछुआ की बात कर रहे हैं तेज तर्रार भी है और प्रचंड मांसाहारी भी. नदी में रहने वाले इस कछुए ने देखते ही देखते एक सांप को जिंदा निगल लिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हुआ है.
जिंदा सांप को निगल गया कछुआ
वीडियो में दिख रहा है कि कछुआ पानी पर एक चट्टान के नीचे छिपा हुआ है. उससे थोड़ी दूरी पर एक सांप बैठा नजर आ रहा है. अचानक कछुआ तेज गति से पत्थर से बाहर आया और कुछ ही पलों में सांप को धर दबोचा. सांप कुछ समझ पाता इससे पहले कछुए ने उसे निगल लिया. वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हुआ है.
I had no idea turtles eat snakes 😳 pic.twitter.com/95SScig6mO
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 1, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सांप खाने वाला इस कछुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी बार देखा गया है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE की ओर से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 15 मिलियन यूजर्स ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘स्नैपिंग कछुए मुख्य तौर पर मांसाहारी होते हैं, लेकिन तकनीकी रूप से वे सर्वाहारी होते हैं.’एक और यूजर ने लिखा कि कछुए सब कुछ खा लेते हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘बेचारा सांप सोच रहा था.”कम से कम मैं पानी में सुरक्षित हूं!’
कछुओं की होती है कई प्रजातियां
कछुओं की कई सारी प्रजातियां होती हैं. ये मुख्य रूप से शाकाहारी होते हैं और पत्ते, फूल, फल और अन्य पौधों की सामग्री खाते हैं. हालांकि कुछ कछुए मांसाहारी होते हैं, जैसे कि स्नैपिंग कछुए मांसाहारी होते हैं और मछली, मेंढक, कीड़े, सांप और अन्य छोटे जानवरों को खाते हैं. कई कछुए सर्वाहारी भी होते हैं, जिसका मतलब है कि वे पौधे और जानवर दोनों खाते हैं. उदाहरण के लिए हरे समुद्री कछुए समुद्री घास और शैवाल खाते हैं, लेकिन छोटे जीवों को भी खा सकते हैं.