‘न बुलाने पर आते हैं, न पत्र का जवाब देते हैं… अब आयोग को दे रहे हैं धमकी, राहुल गांधी के आरोपों पर EC का जवाब
Election Commission on Rahul Gandhi: निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से लगाए वोट चोरी संबंधी आरोप निराधार हैं और इन गैर-ज़िम्मेदाराना टिप्पणियों को नज़रअंदाज़ किया जाना चाहिए. कांग्रेस नेता के आरोप पर आयोग ने कहा “निर्वाचन आयोग रोजाना लगाए जा रहे ऐसे निराधार आरोपों को नजरअंदाज करता है और रोजाना दी जा रही धमकियों के बावजूद सभी चुनाव अधिकारियों से ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों को नजरअंदाज करने और निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से काम करने का अनुरोध करता है.” लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि निर्वाचन आयोग वोट चोरी में शामिल है और इस बारे में उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है जो एटम बम की तरह है जिसके फटने पर आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी.
चुनाव आयोग ने जताई तीखी प्रतिक्रिया
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि आयोग उन्हें 12 जून 2025 को एक मेल भेजा लेकिन वे नहीं आए. इसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें 12 जून 2025 को एक पत्र भेजा, इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कभी भी किसी भी मुद्दे पर चुनाव आयोग को कोई पत्र नहीं भेजा. आयोद ने कहा कि यह बहुत अजीब है कि वे बेतुके आरोप लगा रहे हैं और अब चुनाव आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग ने इसे निंदनीय कहा है. आयोग ने कहा चुनाव आयोग ऐसे सभी गैर-जिम्मेदाराना बयानों को नजरअंदाज करता है और अपने सभी कर्मचारियों से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करते रहने का अनुरोध करता है.
वोट चोरी में EC शामिल, एटम बम की तरह है सबूत- राहुल गांधी
इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि निर्वाचन आयोग वोट चोरी में शामिल है और इस बारे में उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है जो एटम बम की तरह है जिसके फटने पर आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि आयोग भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट चोरी करा रहा है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वोट चोरी में जो भी शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा “मैंने बोला है कि वोट चोरी हो रही है. अब हमारे पास एकदम पुख्ता सबूत हैं कि निर्वाचन आयोग वोट चोरी में शामिल है. मैं हल्के-फुल्के अंदाज में नहीं बोल रहा हूं, मैं 100 प्रतिशत सबूत के साथ बोल रहा हूं.” उन्होंने दावा किया कि हम जैसे ही यह जारी करेंगे, पूरे देश को पता लग लग जाएगा कि आयोग वोट चोरी करा रहा है और यह बीजेपी के लिए करा रहा है.
राहुल गांधी के एटम बम वाले बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ‘बम की तरह फटने’ के बजाय ‘पानी की तरह बहना’ चाहिए. बीजेपी ने कहा “अगर वे बम धमाका करेंगे, तो हम संविधान को बचाएंगे.” बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा “क्या राहुल गांधी बम की तरह फटेंगे? आपको क्या लगता है? उनका काम तो फटना है. उनके पास और कोई काम नहीं है.” उन्होंने कहा कि विपक्षी दल ऐसी बातें इसलिए करता है, क्योंकि उसे लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. पत्रकारों से बात करते हुए पात्रा ने कहा “जरा सोचिए यह कैसी भाषा है. राहुल गांधी के पास निर्वाचन आयोग के खिलाफ वोट चोरी में शामिल होने के सबूतों का एटम बम है!