Prajwal Revanna: दुष्कर्म मामले की सुनवाई करते हुए शुक्रवार को अदालत ने कर्नाटक के हासन लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को दोषी करार दिया. अदालत सजा का ऐलान 2 अगस्त को करेगी. कोर्ट का फैसला सुनने के बाद प्रज्वल भावुक होकर कोर्ट में ही फूट-फूटकर रोने लगे. कोर्ट से बाहर निकलते समय भी उनकी आंखों में आंसू थे.
सिर्फ 14 महीनों में कोर्ट ने फैसला सुनाया
यह फैसला बेंगलुरु स्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संबंधित मामलों की सुनवाई करने के लिए गठित विशेष अदालत ने सुनाया. एफआईआर दर्ज होने के महज 14 महीने में यह फैसला सुनाया गया. प्रज्वल रेवन्ना पिछले 14 महीने से जेल में बंद हैं. उन पर कई घरेलू सहायिकाओं के साथ एक से अधिक बार दुष्कर्म करने का आरोप है. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में अहम सबूत के रूप में साड़ी पेश की गई. इसके अलावा पीड़िता के पास घटना का वीडियो रिकॉर्ड भी था. साड़ी की जांच करने पर उस पर शुक्राणु के निशान पाए गए. भारतीय दंड संहिता (IPC) और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं.
रेवन्ना के खिलाफ मिले कुल 123 सबूत
जानकारी के मुताबिक, रेवन्ना ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसकी शिकायत पीड़िता ने सीआईडी साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई. इस मामले की जांच सीआईडी की विशेष जांच टीम ने इंस्पेक्टर शोभा के नेतृत्व में की. टीम ने करीब 2000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की और जांच के दौरान कुल 123 सबूत इकट्ठा किए. केस की सुनवाई 31 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी. इस मामले में 23 गवाहों की गवाही दर्ज की गई. 7 महीने तक ट्रायल चलने के बाद आज विशेष न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने फैसला सुनाया.
यह भी पढ़े: Trump Import Tariff List: अमेरिका का टैरिफ धमाका, 1 अगस्त से चीन-ब्राजील समेत कई देशों पर भारी शुल्क