EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Trump Tariff Bomb: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर क्यों लगाया जुर्माना? क्या महंगी पड़ रही रूस के साथ दोस्ती


Trump Tariff Bomb: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को हमेशा अपना मित्र बताया है, लेकिन उन्होंने अचानक टैरिफ और जुर्माने की घोषणा कर जोरदार झटका दिया है. टैरिफ लगने से भारत पर गहरा असर पड़ने वाला है. ट्रंप ने एक ओर भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है, तो दूसरी ओर पाकिस्तान के साथ तेल व्यापार करने का ऐलान कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप ने भारत पर जुर्माना और टैरिफ लगाकर रूस का गुस्सा निकाला है.

ट्रंप ने भारत पर क्यों लगाया जुर्माना?

भारत पर टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भारत और रूस के करीबी संबंधों को लेकर तीखा प्रहार किया. उन्होंने दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी बता दिया. दरअसल ट्रंप को चिढ़ इस बात से है कि भारत रूस के साथ व्यापार कर रहा है और उसके साथ दोस्ती निभा रहा है. यह जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि भारत ने रूस से तेल और सैन्य उपकरणों की बड़ी खरीद की है. भारत रूसी आयात के लिए जुर्माने का सामना करने वाला पहला देश है. रूस से भारत का कच्चा तेल आयात रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले कुल खरीद का 0.2 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 35-40 प्रतिशत हो गया है. चीन के बाद, रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार भारत है. ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे परवाह नहीं है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है. वे एक साथ अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को गर्त में ले जा सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.’’

ये भी पढ़ें: Dead Economy: ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान का राहुल गांधी ने किया समर्थन, संबित पात्रा ने दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें: …तो इसलिए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर ठोक दिया 25 फीसदी टैरिफ

ट्रंप ने भारत पर रूस का साथ देने के लिए बोला हमला

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने पिछले कई वर्षों में उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके शुल्क बहुत अधिक हैं, जो दुनिया में ‘सबसे अधिक’ हैं. उनके पास सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं.” उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भारत ने रूस से अपने सैन्य उपकरण और ऊर्जा उत्पाद तब खरीदे हैं जब हर कोई चाहता है कि रूस, यूक्रेन में हत्याएं बंद करे.

ट्रंप ने भारत की व्यापार नीति पर भी बोला हमला

ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों को ‘सबसे कठिन और अप्रिय’ बताया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को एक अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क और रूस से खरीद को लेकर ‘जुर्माना’ भी देना होगा.”