EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बीजेपी या कांग्रेस! आचार्य प्रशांत किसके थे? सोशल मीडिया पर छिड़ी थी बहस


Acharya Prashant: साल 2024 में आचार्य प्रशांत के विचारों से हित साधने की जमकर कोशिश हुई. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने उनके भाषण से अपना मतलब तलाशा. आचार्य प्रशांत की संतुलित, विवेकपूर्ण वक्तव्य लोगों को जितना विचारशील लगा है उतना ही राजनीतिक दलों ने इससे अपने हित साधने की कोशिश की. कांग्रेस और बीजेपी ने उनके भाषण के कुछ अंश को अपने सोशल मीडिया एक्स के आधिकारिक हैंडल पर वायरल किया था. इस अंश को ऐसे पेश किया जो उनके अपने दृष्टिकोण को ही बल देते हों.

2024 का साल जब लोकसभा चुनाव का पारा चरम पर था और देश भर में राजनीतिक नारों का शोर गूंज रहा था. आचार्य प्रशांत का पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को संदेश काफी वायरल हुआ था. उन्होंने जब उसने पूछा गया कि पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को वे क्या सलाह देंगे. इस उन्होंने कहा कि युवा सतही नारों से बचकर असल मुद्दों को समझें. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जलवायु संकट और शिक्षा जैसे मुद्दे काफी अहम हैं, न कि हर दिन का सांप्रदायिक उन्माद. वोट देने से पहले सोचिए और समझिए कि यह व्यक्तिगत नहीं, राष्ट्रीय जिम्मेदारी है, और अपना वोट उन्हें ही दें जो असल मुद्दों पर बात करते हों.

बीजेपी ने किया था भाषण के अंश का अपने हित में उपयोग

एक निजी चैनल के साथ उनके बातचीत के अंश को दिखाकर बीजेपी ने दावा किया कि जो बात आचार्य किशोर कह रहे हैं वहीं तो अब तक बीजेपी भी बोलती आई है. बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘बिल्कुल सही कहा, वोट देने से पहले जरूर सोचिए कि कौन सी पार्टी 2047 तक विकसित भारत बनाने के बारे में सोचती है, कौन सी पार्टी सोलर अलायंस के बारे में सोचती है, कौन सी पार्टी हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की बात करती है.’

कांग्रेस ने भी साधा था अपना हित

साल 2024 में आचार्य प्रशांत के भाषण के उसी अंश को कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच एक्स (X) के हैंडल से ऐसे पेश किया जो उनके अपने दृष्टिकोण को ही बल देते हों. राजनीतिक स्पेक्ट्रम के लगभग सभी दलों ने समय-समय पर आचार्य प्रशांत के विचारों का सहारा लिया है। फिर भी, उन्होंने अब तक किसी भी राजनीतिक, सामाजिक या व्यावसायिक संगठन से जुड़ाव नहीं रखा है.

बिहार चुनाव में भी आचार्य प्रशांत से हित साधने की कोशिश

अब एक जब बिहार में चुनावी समर का बिगुल बजा है तो कांग्रेस ने एक बार फिर आचार्य प्रशांत के बयानों के कुछ अंशों को बिहार की जनता के सामने परोसा है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (X) के हैंडल से एक वीडियो साझा किया, जिसमें आचार्य प्रशांत गांधीजी के स्वतंत्रता संग्राम से एक वक्तव्य और उसकी आज की प्रासंगिकता पर बात कर रहे थे. आचार्य प्रशांत बीजेपी के साथ है या कांग्रेस के साथ यह तो नहीं पता लेकिन देखने वाली बात है कि बिहार कांग्रेस की ओर से साझा किया गया यह वीडियो चुनावी माहौल में कितना प्रभाव दिखा पाता है.