EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान का राहुल गांधी ने किया समर्थन, संबित पात्रा ने दिया करारा जवाब


Dead Economy: राहुल गांधी से जब डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘वह सही हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के सिवाय हर कोई जानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ है. मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने तथ्य सामने रखा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपको मालूम नहीं है कि भारत की अर्थव्यवस्था एक बर्बाद अर्थव्यवस्था है. भाजपा ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है. आप लोग (मीडिया) हैरान क्यों लग रहे हैं?’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा है कि इस सरकार ने हमारी आर्थिक नीति को तबाह कर दिया, हमारी रक्षा नीति को तबाह कर दिया और हमारी विदेश नीति को तबाह कर दिया. वे देश को रसातल में ले जा रहे हैं.’’

संबित पात्रा ने राहुल गांधी के बयान को बताया शर्मनाक

ट्रंप के बयान का समर्थन करने पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप के बयान का सार्वजनिक रूप से समर्थन कर सारी हदें पार कर दी हैं. पात्रा ने पूछा, आखिरी राहुल गांधी असल में किसके पक्ष में हैं? पात्रा ने लिखा, “दुनिया भारत की आकांक्षाओं, उपलब्धियों और खुशहाली को पहचानती है, राहुल गांधी इसे कमतर आंकने पर तुले हुए हैं. राहुल गांधी भारत की महत्वाकांक्षाओं और उपलब्धियों की सामूहिक भावना को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: …तो इसलिए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर ठोक दिया 25 फीसदी टैरिफ

संबित पात्रा ने राहुल गांधी के सामने ये रिपोर्ट

आईएमएफ ने हाल ही में भारत के विकास अनुमान को बढ़ाया है. 2025 के लिए 6.9%, जो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज है.
विश्व बैंक ने भारत को इस दशक की “उत्कृष्ट विकास गाथा” कहा है.
मुद्रास्फीति 6 साल के निचले स्तर पर हैं.
पीएमआई 17.5 साल के उच्चतम स्तर पर है.

राहुल गांधी ने कहा, खत्म हो चुकी है भारतीय अर्थव्यवस्था

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और लिखा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था खत्म हो चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे खत्म कर दिया.’’ राहुल गांधी ने पांच प्वाइंट पर आरोप लगाया. जिसमें दावा किया, ‘‘अदाणी-मोदी साझेदारी, नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी की गई, असफल ‘असेंबल इन इंडिया’ किया गया, एमएसएमई का सफाया हो गया, किसानों को कुचल दिया गया.’’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है क्योंकि नौकरियां नहीं हैं.