Viral Video : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज स्थित पंचमुखी शिव मंदिर परिसर में सावन मेले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ‘मौत का कुआं’ में बाइक से स्टंट कर रहा युवक संतुलन खो बैठा और गिर पड़ा. इस घटना से मेले में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग घबरा गए. युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद भी बिना ड्राइवर के मोटरसाइकिल लगभग एक घंटे तक ‘मौत के कुएं’ की दीवारों पर तेज रफ्तार से चक्कर लगाती रही. यह नजारा देखकर लोग दंग रह गए. देखें वायरल वीडियो.
इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक बिना ड्राइवर के ‘मौत के कुएं’ की दीवारों पर तेजी से दौड़ रही है और दर्शक हैरानी से देख रहे हैं. कुएं के अंदर दो कारें, एक बाइक और कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं. पूरा नजारा देख रहे लोग डर में भी नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Viral Video : नाग की मौत का बदला लेने पहुंची नागिन, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
क्या है ‘मौत का कुएं’
‘मौत का कुआं’ को‘वेल ऑफ डेथ’ भी कहा जाता है. यह मेलों और कार्निवाल में दिखाया जाने वाला एक रोमांचक करतब है. इसमें बाइक और कभी-कभी कार चालक भी एक बड़े गोल कुएं की सीधी दीवारों पर तेज रफ्तार से चलते हैं. गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देते हुए वे सेंट्रीफ्यूगल फोर्स की मदद से दीवारों पर चक्कर लगाते हैं, जिससे दर्शकों का दिल दहल उठता है.