EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नाग की मौत का बदला लेने पहुंची नागिन, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे


Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सांप नजर आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह एक नागिन है जो सांप की मौत का बदला लेने घर में पहुंची थी. नागिन को देखते ही वहां हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के सरौतिया गांव का यह वीडियो है. नाग की मौत के करीब 15 दिन बाद नागिन उसी घर में पहुंची और 24 घंटे से ज्यादा समय तक फन उठाकर फुफकारती रही. नागिन को देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोगों ने रात भर जागकर रात काटी. देखें वायरल वीडियो.

बताया जा रहा है कि सुबह वन विभाग को सूचना दी गई. इसके बाद घंटों की मशक्कत कर टीम ने नागिन को सुरक्षित रेस्क्यू किया. वन विभाग के अनुसार, नागिन शिकार की तलाश में एक ही जगह पर रुकी हुई थी. बरसात के मौसम में चूहों के पीछे सांपों का घरों में घुसना आमतौर पर  देखा जाता है. रेस्क्यू के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें : Nag Panchami 2025 : नाग पंचमी पर नाग देवता को दूध नहीं पिलाना चाहिए, जानें ऐसा क्यों

बारिश के मौसम में ज्यादा सांप आते हैं नजर

झारखंड की राजधानी रांची से सटे पिठोरिया के रहने वाले रमेश कुमार सर्पमित्र हैं.उन्होंने बताया कि
बारिश के मौसम में सांपों के दिखाई देने और सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं. बारिश के कारण जमीन में पानी भर जाता है, जिससे सांप अपने बिलों से बाहर निकलने को मजबूर हो जाते हैं. अधिकतर सांप जमीन के अंदर चूहों के बनाए बिलों या सुरंगों में रहते हैं. इस मौसम में उनका प्रजनन काल भी होता है, जिससे छोटे सांप अधिक संख्या में नजर आते हैं. साथ ही, उन्हें भोजन की भी ज्यादा जरूरत होती है. सूखी जगह और भोजन की तलाश में वे अक्सर घरों में घुस जाते हैं, जिससे काटने के मामलों में वृद्धि होती है.