Jagdeep Dhankhar : पिछले साल फरवरी में उपराष्ट्रपति सचिवालय ने तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिए नई बुलेटप्रूफ गाड़ियों की मांग की थी, क्योंकि उनकी तीन हाई-सिक्योरिटी बीएमडब्ल्यू कारें पुरानी हो चुकी थीं. गृह मंत्रालय (MHA) ने जून में जानकारी दी कि इस मामले की समीक्षा के लिए एक पैनल बनाया जाएगा. हालांकि, नवंबर तक कोई निर्णय नहीं हो सका. इसके बाद उपराष्ट्रपति कार्यालय ने बुलेटप्रूफ गाड़ी के बजाय एक इनोवा चुनने का फैसला किया, जो बुलेटप्रूफ नहीं है. तब से जगदीप धनखड़ उसी इनोवा में सफर कर रहे हैं. इस संबंध में द इंडियन एक्सप्रेस खबर प्रकाशित की है. 22 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी.
उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से गृह मंत्रालय से क्या किया गया अनुरोध
सूत्रों के हवाले से जो खबर दी गई है उसके अनुसार, पिछले साल 28 फरवरी को उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से गृह मंत्रालय (पुलिस आधुनिकीकरण प्रभाग) के अतिरिक्त सचिव को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें उपराष्ट्रपति की आधिकारिक गाड़ियों की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई थी. इस पत्र में तत्कालीन उप सचिव ने लिखा, “माननीय उपराष्ट्रपति को तीन बुलेटप्रूफ बीएमडब्ल्यू हाई सिक्योरिटी वाहन प्रदान किए गए हैं. इनमें से दो वाहन छह साल से अधिक पुराने हो चुके हैं, जबकि तीसरा वाहन लगभग चार साल पांच महीने पुराना है और अगले कुछ महीनों में वह भी पांच साल से अधिक पुराना हो जाएगा.”
नई बुलेटप्रूफ हाई-सिक्योरिटी गाड़ियों की मांग की गई
पत्र में यह भी कहा गया था कि इन वाहनों की स्थिति और सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नए बुलेटप्रूफ वाहनों की जरूरत है. सचिवालय ने गृह मंत्रालय से इस मामले पर विचार करने और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. पत्र में आगे कहा गया कि तीनों वाहनों को नई बुलेटप्रूफ हाई-सिक्योरिटी गाड़ियों से बदलने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अनुरोध किया गया कि इस प्रक्रिया की शुरुआत जल्द से जल्द की जाए.
यह भी पढ़ें : Jagdeep Dhankhar Resigns : अगला उपराष्ट्रपति चुनने के लिए जल्द से जल्द कराना होगा चुनाव, जानें क्या है संविधान में
पत्र के जवाब में क्या कहा गृह मंत्रालय ने
सूत्रों के अनुसार, इससे पहले एक ऐसा ही पत्र दिल्ली पुलिस की सुरक्षा शाखा को भेजा गया था. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वाहनों की खरीदारी का काम गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा किया जाता है. 28 फरवरी के पत्र के जवाब में, गृह मंत्रालय के एक अवर सचिव ने 12 जून 2024 को उपराष्ट्रपति सचिवालय को लिखा कि तीनों बुलेटप्रूफ वाहनों की जांच के लिए अधिकारियों की एक समिति गठित की जा रही है. इसके लिए छह अधिकारियों को नामित किया गया है, जिनमें दो एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) से और एक सीआरपीएफ (केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल) से हैं.