मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय एनएसएस ईकाई व बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, भारत सरकार के निर्देश पर रेड रन 2025 का आयोजन 25 अगस्त को किया जाएगा. एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बुधवार कुलपति प्रो संजय कुमार को इससे संबंधित जानकारी दी. कुलपति ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना है. ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. यह कार्यक्रम विभिन्न चरणों में महाविद्यालय, जिला, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जायेगा. राज्य स्तर पर कार्यक्रम अगस्त माह के आखरी सप्ताह और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन सितंबर में संभावित हैं. एनएसएस कॉडिनेटर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयंसेवक, रेड रिबन क्लब सदस्य, एनसीसी कैडेट एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्रा प्रतिभाग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पांच किमी के रेड रन प्रतियोगिता में 17 से 25 वर्ष के युवा ही प्रतिभाग कर सकते हैं. जिला स्तर पर प्रतिभाग हेतु 10 प्रतिभागी प्रति महाविद्यालय का चयन किया जायेगा. राज्य स्तर के प्रतियोगिता हेतु जिला के 10 विजेता प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ छह विजेता (तीन छात्र व तीन छात्रा) का चयन प्रत्येक जिला से किया जायेगा. जिला स्तर पर भाग लेने वाले सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है