Monsoon Session: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने अपने भाषण में ऑपरेशन महादेव का भी जिक्र किया. शाह ने कहा कि पहलगाम हमले के आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीन आतंकवादियों की पहचान से साफ होता है कि पहलगाम हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था. शाह ने कहा “मैं सदन के माध्यम से कल हुए ऑपरेशन महादेव की जानकारी पूरे देश को देना चाहता हूं. कल ऑपरेशन महादेव में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी- सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए.”
आतंकियों के हथियार बरामद- अमित शाह
राज्य सभा में शाह ने कहा “सुलेमान, लश्कर-ए-तैयबा का ए श्रेणी का कमांडर था. पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वह लिप्त था, इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं. अफगान और जिब्रान भी ए श्रेणी के आतंकवादी थे.” गृह मंत्री ने बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने जिन हथियार का इस्तेमाल किया था उसे बरामद किया गया है. उनकी जांच की गई. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि आतंकियों ने उन्ही रायफल्स का इस्तेमाल हमले के लिए किया था. उन्होंने कहा कि कारतूस भी बरामद हुए हैं जिनका इस्तेमाल किया गया था.
कांग्रेस ने पीओके दिया लेकिन बीजेपी सरकार उसे वापस लेगी- अमित शाह
राज्यसभा में अमित शाह ने कहा कांग्रेस ने पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) पाकिस्तान को दिया लेकिन भाजपा सरकार उसे वापस लेगी. उन्होंने कहा कि आज इस सदन में खड़े होकर मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा. यह नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है.” शाह ने कहा इस तरह के बर्बर अपराध कभी नहीं हुए, जहां लोगों को महिलाओं, बच्चों के सामने मारने से पहले उनका धर्म पूछा गया. कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं बल्कि राजनीति है. वह वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त है.
कांग्रेस पर बोला हमला
अमित शाह ने कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के दो दिन पहले के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने उनके इस्तीफे की मांग की और प्रश्न किया कि सरकार के पास क्या सबूत हैं कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी थे. गृह मंत्री ने कहा कि वह इस सदन के माध्यम से चिदंबरम से पूछना चाहते हैं कि वह किसे बचाना चाहते थे, पाकिस्तान को, लश्कर-ए-तैयबा को या आतंकवादियों को. उन्होंने कहा “देखिए महादेव क्या करता है? जिस दिन यह प्रश्न पूछा, उसी दिन तीनों आतंकवादी ढेर हो गये.” उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने कांग्रेस की मानसिकता को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने वोट बैंक को बचाने के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा का बचाव करने से भी नहीं डरती है.
Also Read: ‘पहलगाम पर सवाल पूछने वाले अपने गिरेबान में झांके’, जेपी नड्डा ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी