Women Reel Video With Rifle: आज के समय में सोशल मीडिया आम लोगों की अभिव्यक्ति का सबसे बड़ा मंच बन चुका है, लेकिन इसके साथ ही रील बनाने की होड़ अब एक अलग ही रूप लेती जा रही है. ‘बदमाशी’ थीम पर बनने वाले वीडियो, जिनमें लड़के खुद को ‘भौकाल’ वाले अवतार में दिखाते हैं, अब लड़कियों और महिलाओं के बीच भी ट्रेंड करने लगे हैं.
इसी कड़ी में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला हाईवे पर राइफल लहराते हुए ‘यार का रुतबा जारी है’ गाने पर एक्ट करती नजर आ रही है. वीडियो को देखकर लगता है कि महिला खुद को किसी फिल्मी ‘एक्शन हीरो’ की तरह दिखाने की कोशिश कर रही है.
हाईवे पर खुलेआम राइफल लहराती दिखी महिला
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सड़क के किनारे खड़ी होकर राइफल लहरा रही है, और उसके चेहरे पर पूरी ‘बदमाश’ स्टाइल झलक रही है. गाने के साथ उसकी टाइमिंग और हाव-भाव भी उसी अंदाज में हैं, जैसे अब तक केवल पुरुषों के वायरल वीडियो में देखने को मिलते थे.
कन्नौज हाईवे का बताया जा रहा है वीडियो
यह वीडियो सबसे पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @suhailazad01 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “दीदी की रील अलग है, फुल भौकाल के साथ हाईवे पर राइफल लहरा रही है. कन्नौज हाईवे पर माहौल बना है.”