EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तालाब बनी दिल्ली! AAP ने शेयर किया वीडियो, सरकार पर उठाए सवाल |Heavy Rain In Delhi


Heavy Rain In Delhi: दिल्ली में बुधवार शाम हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानी को जहां गर्मी से राहत दी. वहीं सड़कों को जलमग्न कर शहर की प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी. कई इलाकों में कारें पानी में डूबी नजर आईं, सड़कें तालाब जैसी बन गईं. लेकिन इस प्राकृतिक आपदा के बाद अब सियासी बवाल शुरू हो गया है.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और BJP सरकार पर कसा तंज

बारिश के बाद दिल्ली के शालीमार बाग से लेकर मुस्तफाबाद तक कई जगह जलभराव के वीडियो सामने आए. इन वीडियो को AAP नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर करते हुए भाजपा पर प्रशासनिक विफलता का आरोप लगाया.

मुस्तफाबाद में नाव चला रहे बच्चे

AAP प्रवक्ता आदिल अहमद खान ने मुस्तफाबाद की एक वीडियो शेयर की, जिसमें बच्चे बरसात के पानी में नाव चलाते नजर आए. उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा, “मुस्तफ़ाबाद में चारों तरफ़ पानी भरा हुआ है, छोटे-छोटे बच्चे नाव चला रहे हैं. भाजपा के चारों इंजन में पानी भर गया, चारों इंजन फेल हो चुके हैं.” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि यह क्षेत्र BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट का है, जो दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी हैं.

शालीमार बाग में भी जलभराव

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग की वीडियो पोस्ट की. उन्होंने लिखा “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी की अपनी विधानसभा शालीमार बाग का हाल देखिए. जनता पानी में डूबी है और मुख्यमंत्री गायब हैं.”