EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

साइकिल लेकर निकला था शख्स, सामने आ गया खतरनाक भालू, वीडियो देखकर कांप जाएगा कलेजा


Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बंदा साइकिल राइडिंग कर रहा है. वो तेज गति से साइकिल चला रहा है. पहाड़ी ढलान इलाके में तेज गति से साइकिल चल रही है. लेकिन इसी दौरान एक खूंखार भालू उसके सामने आ गया. साइकिल सवार को देखकर भाली उसपर हमला करने के मूड में आ गया. हालांकि साइकिल सवार ने समझदारी दिखाती हुए शोर मचाने लगा. साथ ही अपनी साइकिल के सामने वाले पहिए को उठाकर भालू को भगाने लगा. उसकी कोशिश रंग लाई और भालू बिना कोई नुकसान पहुंचाए वहां से चला गया.

हमला करने वाला था भालू

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि साइकिल सवार जैसे ही एक जगह पहुंचता है वहां एक बड़ा सा भालू आ जाता है. बंदे ने अपनी साइकिल तुरंत रोक दी. इसी दौरान भालू ने भी अपनी दिशा बदलते हुए उस शख्स के सामने आ गया. पहले तो लगा भालू उसपर हमला कर ही देगा. हालांकि बंदे की आवाज और लगातार साइकिल के अगले पहिए को उठाकर भालू को डराने की युक्ति काम कर गई. भाली बिना हमला किए वहां से चला गया.

वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो को अब तक साढ़े 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘भालू की ओर पीठ करना पागलपन है.’ कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक और शेयर किया है. वीडियो पर काफी कमेंट भी आ रहे हैं.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

वायरल हो रहे वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘गलत कदम.. भालू आपका पीछा करेंगे. आगे की ओर मुंह करके खड़े रहना ही बेहतर है.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘हां, यह एक अजीब कदम है! भालू बहुत अप्रत्याशित होते हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘हां, यह जोखिम भरा कदम है. चुनौतियों का सीधा सामना करना बेहतर है. इसके अलावा भी कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो पर कमेंट किया है. कुछ लोगों ने इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.