EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Heavy Rain Warning: 8,9,10,11,12 और 13 जुलाई तक गरज चमक के साथ पड़ेंगे छींटे, बहुत भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट


Heavy Rain Warning: देश के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश मौसम विभाग ने संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव के क्षेत्र बना हुआ है. वहीं एक परिसंचरण के प्रभाव के कारण अगले 3 से 4 दिनों के दौरान मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

कैसा रहेगा आगामी दिनों में मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक गांगेय पश्चिम बंगाल और आसपास के दक्षिण-पश्चिम गांगेय पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 2 दिनों के दौरान इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा एक टर्फ दक्षिण राजस्थान से आगे बढ़ रहा है. एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तरों में उत्तरी हरियाणा और उससे सटे हिमाचल प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. औसत समुद्र तल पर एक अपतटीय गर्त दक्षिण गुजरात से उत्तर केरल तट तक बना हुआ है.

पूर्वी और मध्य भारत का मौसम (Heavy Rain Warning)

मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. 7 से 13 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में भयंकर बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में घने बादल छाए रहेंगे.

उत्तर-पश्चिम भारत भारी बारिश की संभावना (Heavy Rain Alert)

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 7 से 13 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. वहीं, 7 से 9 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान, 8 से 10 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 7 से 10 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है.

पश्चिमी भारत में अति भारी बारिश की संभावना (Weather Alert)

IMD के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 7 जुलाई को गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 7 से 9 जुलाई के दौरान गुजरात, 8 और 9 जुलाई को मराठवाड़ा, 12 और 13 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश के साथ आंधी-तूफान

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. 7 से 13 जुलाई के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है. 11 से 13 जुलाई के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और 7 जुलाई को मेघालय में बहुत भारी बारिश की संभावना है.