EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

7 दिनों तक 20 से ज्यादा राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ पड़ेंगे छींटे, अलर्ट जारी


Heavy Rain Alert: पूरे देश में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है. कई राज्यों में आफत की बरसात हो रही है.  मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सात दिनों तक उत्तर पूर्वी, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

07071 Pti07 07 2025 000037B
Heavy rain warning

मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के अधिकांश हिस्सों में इस पूरे सप्ताह बारिश का कोहराम रहेगा. 7 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक उत्तर भारत, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत समेत कई और इलाकों में अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

07071 Pti07 07 2025 000038A
Heavy rain warning

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार को बारिश हुई. बारिश के कारण बीते कुछ दिनों से जारी गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने बताया कि अगले दो दिन में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी.

07071 Pti07 07 2025 000048A
Heavy rain warning

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, लैंड स्लाइड और बादल फटने से हाहाकार मचा हुआ है. हिमाचल में बादल फटने के बाद लापता हुए 30 लोगों की तलाश जारी है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने 10 जुलाई तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

07071 Pti07 07 2025 000062A
Heavy rain warning

राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और मध्यम से भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि कुछ इलाकों में अति भारी बारिश हुई.  सर्वाधिक 132 मिलीमीटर बारिश सिकराय (दौसा) में हुई.

Heavy Rain Warning
Heavy rain warning

झारखंड के 12 जिलों में सोमवार को अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के बुलेटिन के अनुसार जिन जिलों में बाढ़ का खतरा है, उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, बोकारो, सरायकेला, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं. रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में रविवार से मध्यम से भारी बारिश जारी है.

06071 Pti07 06 2025 000066B 1
Heavy rain warning

ओडिशा के कई इलाकों में आगामी दिनों से भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक ओडिशा के 30 में से 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी के भुवनेश्वर केंद्र ने कहा कि रविवार को पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके प्रभाव से रविवार से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश शुरू हो गई.

07071 Pti07 07 2025 000093A
Heavy rain warning

नगालैंड में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्य भर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, विमान सेवाएं स्थगित कर दी गई और राष्ट्रीय राजमार्ग-29 पर वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है.

04071 Pti07 04 2025 000187B
Heavy rain warning

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगले पांच दिनों के दौरान गरज के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक 11 जुलाई तक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश , यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 

26061 Pti06 26 2025 000155B
Heavy rain warning