Heavy Rain Alert: पूरे देश में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है. कई राज्यों में आफत की बरसात हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सात दिनों तक उत्तर पूर्वी, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के अधिकांश हिस्सों में इस पूरे सप्ताह बारिश का कोहराम रहेगा. 7 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक उत्तर भारत, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत समेत कई और इलाकों में अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार को बारिश हुई. बारिश के कारण बीते कुछ दिनों से जारी गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने बताया कि अगले दो दिन में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, लैंड स्लाइड और बादल फटने से हाहाकार मचा हुआ है. हिमाचल में बादल फटने के बाद लापता हुए 30 लोगों की तलाश जारी है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने 10 जुलाई तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और मध्यम से भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि कुछ इलाकों में अति भारी बारिश हुई. सर्वाधिक 132 मिलीमीटर बारिश सिकराय (दौसा) में हुई.

झारखंड के 12 जिलों में सोमवार को अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के बुलेटिन के अनुसार जिन जिलों में बाढ़ का खतरा है, उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, बोकारो, सरायकेला, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं. रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में रविवार से मध्यम से भारी बारिश जारी है.

ओडिशा के कई इलाकों में आगामी दिनों से भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक ओडिशा के 30 में से 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी के भुवनेश्वर केंद्र ने कहा कि रविवार को पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके प्रभाव से रविवार से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश शुरू हो गई.

नगालैंड में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्य भर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, विमान सेवाएं स्थगित कर दी गई और राष्ट्रीय राजमार्ग-29 पर वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगले पांच दिनों के दौरान गरज के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक 11 जुलाई तक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश , यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
