EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

21 दिन से खराब पड़ा 940 करोड़ का F-35 फाइटर जेट, खींचकर हैंगर ले जाने का वीडियो वायरल



F-35 Fighter Jet: 940 करोड़ा का एफ-35 फाइटर जेट पिछले 21 दिनों से खराब पड़ा है. ब्रिटिश रॉयल नेवी के इस विमान को 14 जून को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा था. तब से विमान सुरक्षित बेज पर खड़ा है. लड़ाकू विमान की मरम्मत के लिए ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम रविवार को केरल पहुंची.