Delhi Crime News: डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर में 4 लोग बेहोश मिले, 3 की मौत हो गई, एक का इलाज चल रहा है. डीसीपी ने घटना के बारे में बताया, “हमें सुबह करीब 11.15 बजे एक कॉल आया, कॉल करने वाले ने बताया कि उसका भाई गेट नहीं खोल रहा है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें चार लोग बेहोश मिले. घर केअ अंदर कुछ एसी यूनिट और गैस सिलेंडर पड़े मिले. उनकी उम्र 20-25 के बीच थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. तीन को मृत घोषित कर दिया गया और एक का इलाज चल रहा है.
मौत की वजह बनी पहेली
दक्षिणपुरी इलाके में एक घर से तीन लोगों के शव बरामत होने के मामले की छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी है. हालांकि अब तक मौत की वजह सामने नहीं आई है. मौत अब भी पहेली बनी हुई है. डीसीपी ने कहा, “प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी नहीं दिख रही है. हम जांच कर रहे हैं कि यह गैस लीक थी या कुछ और.
मृतक थे एसी मैकेनिक
घर के अंदर से जिन तीन लोगों के शव बरामद हुए थे, उनके बारे में बताया जा रहा है कि वे सभी एसी मैकेनिक थे. उनके बारे में डीसीपी ने बताया, जब पुलिस घर के अंदर पहुंची, तो चार लोग बेहोश पड़े थे, जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो उनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
The post Delhi Crime News: दिल्ली में एक ही घर से मिलीं 3 लाशें, मौत की वजह बनी पहेली appeared first on Prabhat Khabar.