Delhi Heavy Rain Alert: दिल्ली में एक बार फिर आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर शुरू होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को बिजली चमकने के साथ कई इलाकों में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने तेज हवा और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
शुक्रवार को दिल्ली में फिर मौसम ने करवट ली है. कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. बारिश और तेज हवा के कारण दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली में बादल छाए हुए थे दोपहर होते-होते झमाझम बारिश शुरू हो गई.

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

दिल्ली एनसीआर में बारिश और तेज हवा का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 5 जुलाई को भी सुबह से दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने एनसीआर में भी बारिश की आशंका जताई है.

मौसम विभाग ने एनसीआर के गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक 6 जुलाई को भी मौसम के तेवर तल्ख रख सकते हैं. विभाग का अनुमान है कि बादल बारिश और तेज हवा का दौर जारी रह सकता है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि दिल्ली एनसीआर में इस पूरे सप्ताह बारिश, बिजली और तेज हवा का दौर रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक 7 जुलाई को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 8, 9 और 10 जुलाई को भी आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना है.

The post Delhi Heavy Rain Alert: दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.