EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘पहला भारतीय प्रधानमंत्री बनकर…’ त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में पीएम मोदी का संबोधन


PM Modi Trinidad and Tobago Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ‘मैं इस प्रतिष्ठित सदन में आपसे बात करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. पीएम मोदी ने शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा “इस महान राष्ट्र के लोगों ने दो उल्लेखनीय महिला नेताओं को चुना है- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री. वे गर्व से खुद को प्रवासी भारतीयों की बेटियां कहती हैं. उन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है. हमारे दोनों राष्ट्र औपनिवेशिक शासन की छाया से ऊपर उठे और साहस को अपनी स्याही और लोकतंत्र को अपनी कलम बनाकर अपनी कहानियां लिखीं.”

भारत में लोकतंत्र जीवन जीने का तरीका- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि आज दोनों देश आधुनिक विश्व में गौरवशाली लोकतंत्र और सशक्त स्तंभ के रूप में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र सिर्फ एक राजनीतिक व्यवस्था नहीं है, यह हमारे लिए जीवन जीने का तरीका है. उन्होंने कहा कि हमें हमारी महान संस्कृति पर गर्व है.

पीएम मोदी को मिला त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो सरकार ने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो से भी सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने वहां की सरकार और लोगों का आभार जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों की ओर से एक साझा गौरव के रूप में स्वीकार करता हूं.