Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है, यहां अपलोड वीडियो कई बार काफी वायरल हो जाते हैं, जो लोगों को खूब पसंत आते हैं. आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे ही एक वीडियो दिखा रहे हैं. यह वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा, साथ ही दोस्ती के असल मायने भी बताएगा. वीडियो जंगल के दो सबसे बड़े शिकारी बाघ और शेर का है, जिसकी दोस्ती बेमिसाल है.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक दीवार के सहारे बाघ बैठा आराम कर रहा है, उसी समय पीछे से एक बब्बर शेर आकर बाघ के बगल में बैठ रहा है. शेर बिल्कुल बाघ के बगल में ऐसे बैठा है कि उसका आधा शरीर बाघ के ऊपर आ गया है. शेर की ऐसी हरकत से बाघ थोड़ा नाराज भी होता है, उसके गले से गुर्राने की आवाज आ रही है. लेकिन, शेर इसे नजरअंदाज कर मानो कर रहा है अरे यार… दोस्ती में सब चलता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यूजर्स ने खूब पसंद किया है.
वायरल हो रहा वीडियो
जंगल के दो सबसे बड़े और सबसे माहिर शिकारी की दोस्ती धूम मचा रही है. यूजर्स ने इसे काफी पसंद किया है. इस वीडियो को अब तक करीब एक करोड़ लोगों ने देख लिया है. यूजर्स ने वीडियो को लाइक और शेयर भी किया है. कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. 25 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि शेर हमेशा बाघ को परेशान करने की कोशिश में लगा रहता है. हालांकि बाघ भी शेर का विरोध नहीं कर रहा है. मानो उसे भी शेर की हरकत पसंद है.
कई यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर इसे बहुत अच्छा कहा है. कुछ यूजर्स ने दोनों को बेस्ट फ्रेंड कहा है. कुछ यूजर्स ने सवाल भी पूछा है कि क्या दोनों को पता है कि दोनों एक दूसरे से अलग हैं. कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि दोनों मियां-बीवी की तरह व्यवहार कर रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया में काफी कमेंट किए गए हैं. वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है.